दालकोला ट्रैफिक के द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान का आयोजन

 

 दालकोला/सिटीहलचल न्यूज

प.बंगाल। दालकोला ट्रैफिक यूनिट के द्वारा पश्चिम बंगाल सरकार के दिशा निर्देश पर आज सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान का हुआ आयोजन जिसमें बाइक रैली का आयोजन किया गया जिसमें हाथों में बैनर लिए हुए पुलिस के लोगों को देखा गया बैनर में लिखा था हेलमेट पहनकर गाड़ी चलाएं गाड़ी चलाते समय मदिरा सेवन कर  वाहन ना चलाएं, अपने एवं अपने परिवार के प्रति सचित होकर गाड़ी चलाएं क्योंकि आपका परिवार आपका इंतजार कर रहा है


आज किस कार्यक्रम में उपस्थित थे ट्रैफिक यूनिट के दालकोला इंचार्ज भोजीय टुडू के द्वारा आज इस प्रोग्राम का आयोजन किया गया यह रैली दालकोला ट्रैफिक यूनिट से निकलकर डाल खोल कॉलेज मोर बाईपास होते हुए दालकोला रेल गेट होते हुए वापस ट्रैफिक मिनट में ही है

समाप्त हुई लोगों ने भी इस रैली को काफी साराह, लोगों ने कहा इस प्रकार के कार्यक्रम करने से जागरूकता का अभियान चारों तरफ फैलेगा एवं मोटरसाइकिल से जो एक्सीडेंट होते हैं उसमें भी कमी आएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post