वृक्षारोपण करते प्रधानाध्यापक व शिक्षकगण ।
कोढ़ा/शंभु कुमार
कोढ़ा प्रखंड अंतर्गत मखदमपुर पंचायत में अवस्थित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मड़वा नजराचौकी में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया ।इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक एवं काफी संख्या में छात्रों ने भाग लिया।इस अवसर पर वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण को लेकर इस दिवस को और भी यादगार बनाया गया । प्रधानाध्यापक महानंद पंडित ने बताया कि वृक्षारोपण न केवल पर्यावरण के लिए अच्छा है
बल्कि योग के साथ साथ स्वस्थ जीवन शैली का भी प्रतीक है। योग प्राचीन भारत का एक अमूल्य वरदान है, जो दिमाग और शरीर की एकता का प्रतीक है। वही इस अवसर पर शिक्षक संजीव कुमार ने कहा कि योग मनुष्य और प्रकृति के बीच सामंजस्य है विचार, संयम और ऊर्जा प्रदान करने वाला है । योग शिविर में प्रधानाध्यापक महानंद पंडित शिक्षक उपेंद्र कुमार सिंह, संजीव कुमार, प्रेम कुमार, राबिया इशरत, किरण कुमारी, माधुरी कुमारी वह अन्य शिक्षक समेत छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया।