गया में वायरल वीडियो से मचा हड़कंप, सिविल लाइंस क्षेत्र की बताई जा रही है घटना दोनों पक्षों ने दर्ज कराई प्राथमिकी l


गया। गया शहर के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ युवक आपस में गाली-गलौज और झड़प करते हुए नजर आ रहे हैं। यह वीडियो शहर के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है, हालांकि हमारे चैनल इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। फिलहाल यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। पुलिस के अनुसार, वायरल वीडियो को लेकर सिविल लाइंस थाना की टीम सक्रियता से जांच में जुटी हुई है और घटना की गहराई से जांच कर रही है।
 पुलिस का कहना है कि मामला गंभीर है और दोनों पक्षों के बयान व वीडियो की वैधानिक जांच की जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, रामपुर थाना क्षेत्र के व्हाइट हाउस कंपाउंड रोड नंबर 4 निवासी डॉ. शहबाज हुसैन ने पुलिस को दिए अपने बयान में बताया कि वे 6 जून 2025 की शाम 7:30 बजे अपने परिवार के साथ नगमतीया रोड में बकरा खरीदने गए थे। उसी दौरान करीब 9:30 बजे नगमतीया रोड नंबर 3 निवासी मोहम्मद अली हसन खान, दाउद खान, इस्माइल खान और शमशुल हसन खान वहां पहुंचे और उनके उनसे और साथ रहे भाई सज्जाद हुसैन के साथ गाली-गलौज करते हुए हाथापाई करने लगे। डॉ. हुसैन का दावा है कि पूर्व में भी उनके साथ इसी पक्ष द्वारा मारपीट की घटना घट चुकी है। उन्होंने सिविल लाइंस थाना में इस मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई है, जिसका कांड संख्या 240/2025 है। उधर, इस घटना में दूसरा पक्ष के मोहम्मद अली हसन खान सहित अन्य लोगों ने भी डॉ. शहबाज हुसैन एवं उनके साथियों पर आरोप लगाते हुए जवाबी एफआईआर दर्ज कराई है, जिसका कांड संख्या 241/2025 है। अधिकारियों के अनुसार, आरोप-प्रत्यारोप के इस मामले की निष्पक्षता से जांच की जा रही है, और वीडियो की वैधता की भी पुष्टि की जाएगी फिलहाल, मामला पूरी तरह से जांचाधीन है और पुलिस के अनुसार जांच उपरांत के बाद ही वास्तविकता सामने आएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post