कोचाधामन में भीषण सड़क हादसा,तीन घायल

कोचाधामन /सिटी हलचल न्यूज संवाददाता

किशनगंज : कोचाधामन थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे 327 ई पर शीतल नगर चौक पर ओवरटेक के क्रम में दो कार आपस में टकरा गई। घटना के बाद एक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी एक अन्य कार और ओटो से टकरा गई। जबकि दूसरा कार अनियंत्रित होकर बिजली ट्रांसफार्मर लगा पोल से टकरा गया। घटना से बिजली पोल ट्रांसफार्मर के साथ जमीन पर धराशाई हो गया


घटना से कार सवार तीन व्यक्ति घायल होने की बात लोगों ने बताई है। घटनास्थल थाना अध्यक्ष रंजय कुमार सिंह सदलबल के साथ पहुंचकर मामला शांत कराया। इस संबंध में सामाजिक कार्यकर्ता पप्पू कुमार यादव ने बताया कि घटना मंगलवार की शाम साढ़े पांच बजे घटित हुई है। बहादुरगंज की ओर से अररिया की ओर जा रही दो तेज रफ्तार कार ओवरटेक के क्रम में आपस में टकरा गई।घटना से सभी वाहनों के परखच्चे उड़ गए।

Post a Comment

Previous Post Next Post