आग लगने से तीन भाईयों का घर जलकर राख,लाखो का नुकसान

किशनगंज /सिटी हलचल न्यूज संवाददाता

किशनगंज जिले के कोचाधामन थाना क्षेत्र अंतर्गत कुट्टी पंचायत के पिपला गांव वार्ड नंबर 01 में शुक्रवार को भीषण आगलगी की घटना में तीन भाइयों नागेश्वर पासवान, राजेश पासवान और बहादुर पासवान का घर पूरी तरह जलकर राख हो गया। इस हादसे में लाखों रुपये की संपत्ति का नुकसान होने का अनुमान है


जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की दोपहर को घर में खाना बनाने के दौरान अचानक आग लग गई और। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और दो कमरों का मकान व एक रसोईघर को अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि स्थानीय लोगों के तमाम प्रयासों के बावजूद घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। वार्ड नंबर 01 के वार्ड सदस्य प्रतिनिधि अबु रिहान ने घटना की सूचना प्रशासन को दी


स्थानीय लोगों ने एकजुट होकर आग बुझाने की कोशिश की और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि, तब तक घर में रखे कपड़े, अनाज, नकदी, बर्तन और अन्य जरूरी सामान जलकर राख हो चुके थे। प्रभावित परिवार पूरी तरह बेघर हो गया है और खुले आसमान के नीचे रात गुजारने को मजबूर है। परिजनों का कहना है कि इस हादसे में उनकी जीवनभर की कमाई राख हो गई है।घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची। नुकसान का आकलन किया जा रहा है। वार्ड सदस्य अबु रिहान ने प्रशासन से पीड़ितों को उचित मुआवजा और पुनर्वास की मांग की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post