Top News

लायंस क्लब मधेपुरा के बैनर तले में 11 मुफ्त मोतियाबिंद ऑपरेशन

पवन हंस आई क्लिनिक के संस्थापक डॉ. संजय कुमार की माता की पुण्यतिथि पर आयोजित हुआ मानवसेवा का संकल्पपूर्ण कार्यक्रम

मधेपुरा/मिथिलेश कुमार 

लायंस क्लब मधेपुरा एवं पवन हंस आई क्लीनिक के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को एक दिवसीय नि:शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर डॉ. संजय कुमार की पूज्य माता स्वर्गीय श्रीमती इगो देवी की पुण्यतिथि की स्मृति में आयोजित किया गया, जिसमें सामाजिक सरोकारों के प्रति समर्पण का अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया गया।शिविर में आए कुल 11 मोतियाबिंद पीड़ित मरीजों का सफलतापूर्वक नि:शुल्क ऑपरेशन किया गया। ऑपरेशन का कार्यभार अनुभवी नेत्र सर्जन डॉ. जाहिदा अख्तर एवं डॉ. संजय कुमार ने संभाला। इस दौरान मरीजों को ऑपरेशन से पहले जांच, दवाइयां, लेंस, और भोजन जैसी सभी आवश्यक सुविधाएं निःशुल्क प्रदान की गईं


इस पुण्य अवसर पर लायंस क्लब के चार्टर्ड प्रेसिडेंट डॉ. एस. एन. यादव, पूर्व प्रेजिडेंट एवं आगामी सत्र के जोनल चेयरपर्सन लायन डॉ. आर. पप्पू, आगामी सत्र के अध्यक्ष लायन इंद्रनील घोष सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि ऐसे शिविर न केवल स्वास्थ्य सेवा का विस्तार करते हैं बल्कि समाज में सेवा और सहानुभूति की भावना को भी प्रबल करते हैं।लायंस क्लब के सचिव डॉ. संजय कुमार ने कहा कि यह आयोजन उनकी माता जी की स्मृति में समर्पित है, जिन्होंने हमेशा मानव सेवा को सर्वोपरि रखा


उन्होंने यह भी कहा कि आगे भी इसी तरह के चिकित्सा शिविर का आयोजन समय-समय पर किया जाएगा ताकि समाज के अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवा पहुंचे।शिविर में पहुंचे मरीजों और उनके परिजनों ने इस पहल के लिए आयोजन समिति, डॉक्टरों और सभी सहयोगियों के प्रति आभार जताया। मरीजों ने कहा कि ऐसी सेवाएं विशेषकर गरीब और वंचित वर्ग के लिए किसी वरदान से कम नहीं हैं।कार्यक्रम को सफल बनाने में लायंस क्लब मधेपुरा के सदस्यों, स्थानीय स्वयंसेवकों और पवन हंस आई क्लिक के तकनीकी स्टाफ का विशेष योगदान रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post