बहादुरगंज में दो घरों में एक साथ हुई चोरी से मचा हड़कंप

बहादुरगंज /सिटी हलचल न्यूज 

किशनगंज : बहादुरगंज नगर क्षेत्र अंतर्गत हरिनगर वार्ड 07 स्थित दो घरों का ताला काटकर अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम देकर मौक़े से भाग निकले। जहां घटना की सुचना मिलते ही बहादुरगंज थाना की पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है।घटना के संदर्भ में पीड़ित गृह स्वामी संजय राय एवं ब्रिज भूषण वर्मा ने बताया की बीती रात अज्ञात चोरों के द्वारा उनके बंद घरों का ताला काटकर घर के अंदर रखे हजारों रूपये नगदी सहित सोने एवं चांदी से बने आभूषण सहित अन्य सामानो की चोरी की घटना को अंजाम देकर मौक़े


से चमप्त हो गए। वहीँ अहली सुबह घर वापस आने के पश्चात घर का ताला टुटा देख पीड़ित दोनों गृह स्वामी हतप्रभ हो गए एवं घटना की जानकारी डायल 112 की पुलिस टिम को दि गयी। जहां सुचना पर पहुंची बहादुरगंज थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी से अवगत हुए एवं जल्द चोरों की शिनाख्त कर उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जायेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post