पुलिस ने दो आरोपियों के घर पर इस्तेहार किया चस्पा

बहादुरगंज /सिटी हलचल न्यूज 

किशनगंज : बहादुरगंज थाना की पुलिस द्वारा हथियार के बल पर रंगदारी वसूलने के मामले में लम्बे समय से फरार दो आरोपियों के घर न्यायालय द्वारा ज़ारी कुर्की जब्ती इस्तेहार का तामिला करते हुए इश्तहार चिपकाया गया। इस संदर्भ में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष बहादुरगंज निशाकांत कुमार ने बताया कि बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत विगत दिनांक 09/10/2022 की देर रात खैखाट टोल प्लाजा के समीप दर्दरिया पुल के पास काले रंग की स्कार्पियो वाहन पर सवार आरोपियों द्वारा ओवरटेक कर एक चार पहिया वाहन को रोककर हथियार के बल पर जबरन रंगदारी वसूलने को लेकर चालक सहित व्यापारी के साथ मारपीट कर घायल कर दिया गया


था और 18 हजार रुपया आरोपियों द्वारा व्यापारी से जबरन वसूला गया था। बताते चले की पीड़ित व्यापारी मुन्ना सैकिया रुकमनी थाना हिसपुर कामख्या असम निवासी द्वारा पुलिस थाना बहादुरगंज में घटना उपरांत शिकायत अर्जी दायर कर उक्त मामले में अजय राय, देबू राय सहित अन्य के खिलाफ बहादुरगंज थाना कांड संख्या 285/22 भादवी की धारा 341,323,325,307,385,386,392,342,120(b) दायर किया गया था। उक्त मामले में अनुशंधानकर्ता द्वारा पूर्व में आरोपी इश्तीयाक हुसैन लाइन खंकाह चौक किशनगंज निवासी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत का पालन कर जेल भेज दिया गया था। वहीँ घटना में शामिल मुख्य आरोपी अजय राय एवं देबू राय दोनों रुईधासा थाना किशनगंज निवासी उक्त मामले में लम्बे समय से फरार रहने के बाबत न्यायालय द्वारा हाजिर होने के लिए कुर्की जब्ती इस्तेहार पुलिस को उपलब्ध कराया गया था

जिसके तहत बहादुरगंज पुलिस थाना द्वारा किशनगंज पुलिस थाना का सहयोग लेकर बुधवार को दोनों फरार आरोपी के रुईधासा किशनगंज स्थित आवास पर पहुंचकर ढ़ोल नगारा के साथ इस्तेहार चस्पा करने से जुड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया गया। बताते चले की उक्त मामले में पुलिस प्रतिवेदन -2 में चार आरोपी अजय राय, देबू राय दोनों निवासी रुईधासा, वसीम खान दर्जी बस्ती हलीम चौक, इश्तीयाक हुसैन लाइन खानकाह चौक सभी थाना किशनगंज एवं अन्य अपराध कर्मी के विरुद्ध तत्कालीन पुलिस अधीक्षक द्वारा दिनांक 15/04/2023 को ही आरोपी बनाते हुए मामले को सत्य घोषित करते हुए आरोपी बनाया गया था।

Post a Comment

Previous Post Next Post