सिटी हलचल न्यूज
केंद्र सरकार द्वारा आगामी जनगणना में जातीय गणना को शामिल किए जाने के फैसले के बाद श्रेय लेने की होड़ मच गई है। कांग्रेस ,राजद समेत तमाम दलों के नेता इसका श्रेय लेने में जुट गए है ।उसी क्रम में किशनगंज के कांग्रेस सांसद डॉ जावेद आजाद ने जातीय जनगणना पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मोदी जी को हम लोगो ने जनगणना करवाने के लिए मजबूर किया जिसके बाद उन्होंने यह फैसला लिया लेकिन उन्हें यह बताना होगा कि कब जनगणना करवाएंगे
उन्होंने कहा कि सब को बराबरी का अधिकार मिलना चाहिए इसलिए जातीय जनगणना आवश्यक था ।उन्होंने कहा कि पिछड़े दबे कुचले लोगों को उनका अधिकार मिले इसके लिए राहुल गांधी ने यह आवाज उठाई थी ।उन्होंने कहा कि कांग्रेस की यह विचार धारा रही है कि भारत में रहने वाले सभी लोगों को बराबरी का अधिकार मिले खास कर जो कमजोर वर्ग है उसके लिए हम लोग सोचते है
डॉ जावेद ने कहा कि सभी लोगों को जातीय जनगणना का स्वागत करना चाहिए।मालूम हो कि सांसद डॉ जावेद दूर संचार सलाहकार समिति की बैठक में शामिल होने पहुंचे थे जहां उन्होंने यह बयान दिया है।