Top News

सड़क पर सूखा रहे मक्का के वजह से हादसा, भाभी की मौत देवर घायल

किशनगंज/सिटिहलचल न्यूज

किशनगंज में भीषण सड़क हादसा की वारदात सामने आई है। जहां तेज रफ्तार बाइक और ट्रैक्टर के बीच हुए भीषण टक्कर में एक महिला की जान चली गई है। घटना से परिजनो में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना गुरुवार संध्या की है। जब कोचाधामन थाना क्षेत्र के मजकूरी पंचायत के निंगसिया मुख्य मार्ग पर एक बाईक पर सवार दो लोग अनियंत्रित होकर  सड़क किनारे सुखा रहे मक्के पर गिर गए, इतने में तेज रफ्तार ट्रेक्टर की चपेट में दोनों आ गए


जहां ट्रेक्टर की चपेट में आने से एक महिला की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई है। साथ ही महिला का देवर (बाईक चालक) घायल हो गया है।मृतका की पहचान सकीना बेगम (30 वर्ष) के रूप में हुई है। सकीना अपने देवर मनोवर आलम के संग अपने घर सिंगारी से बाजार जा रही थी, तभी हादसे का शिकार हो गई। इधर इस घटना के बाद मौके पर कोचाधामन थाना की पुलिस पहुंची और लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गई

मौके पर पहुंचे थाना अध्यक्ष रंजय कुमार सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनाग्रस्त वाहनों को कब्जे में ले लिया है। घायल देवर का ईलाज जारी है और मृतका महिला की शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल किशनगंज भेज दिया गया है। फिलहाल पुलिस आगे की कारवाई कर रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post