Top News

बाहुबली राजद विधायक रीतलाल यादव को बेउर से भागलपुर जेल किया गया शिफ्ट

भागलपुर/सिटिहलचल न्यूज

पटना के बेऊर जेल में बंद राजद के विधायक रीतलाल यादव को बेऊर जेल से भागलपुर जेल शिफ्ट किया गया है, उन्हें विशेष केंद्रीय कारा भागलपुर में स्थानांतरित कर दिया गया, बिल्डर से रंगदारी मांगने व जान से मारने की धमकी देने के मामले में उन्हें जेल हुई है, रीतलाल यादव दानापुर विधानसभा से राजद के विधायक हैं। बिल्डर से जबरन वसूली व जान से मारने की धमकी के हाई प्रोफाइल मामले में उनकी गिरफ्तारी के बाद यह कार्रवाई हुई है। जेल प्रशासन के द्वारा उन्हें स्थानांतरित करने के फैसले ने बिहार के सियासत में भी हलचल मचा दी है। सूत्रों के मुताबिक उन्हें यहां टी सेल में रखे जाने की सूचना है


बता दें की रंगदारी व जान से मारने की धमकी देने के मामले में रीतलाल यादव ने 17 अप्रैल 2025 को दानापुर कोर्ट में आत्मसमर्पण किया था। इसके बाद उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में पटना के बेऊर जेल भेजा गया था। मामले में गुरुवार जेल प्रशासन ने रीतलाल यादव को बेउर जेल से भागलपुर जेल में स्थानांतरित करने का फैसला लिया, यह फैसला सुरक्षा कारणों व जेल प्रशासन की रणनीति के तहत लिया गया है, जो इस मामले में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है


ऐसा इसलिए है क्योंकि रीतलाल यादव पर पहले भी बेऊर जेल से रंगदारी का रैकेट चलाने का आरोप लगा है। बता दें कि रीतलाल यादव दानापुर के बाहुबली विधायक के तौर पर जाने जाते हैं, और वह लंबे समय से विवादों के केंद्र में रहें हैं, उनके खिलाफ हत्या, मनी लांड्रिंग रंगदारी, अवैध जमीन कब्जा करने जैसे 33 से अधिक संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं। वहीं रीतलाल यादव ने भी कोर्ट में सरेंडर करने के दौरान यह दावा किया था कि उनके हत्या की योजना बनाई जा रही है, मेरे विरोधियों को एक-47 हथियार दिए गए हैं, मैं जेल जा रहा हूँ लेकिन कोर्ट में पेश होने के रास्ते मे मेरी जान को सबसे बड़ा खतरा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post