समस्तीपुर/सिटिहलचल न्यूज
समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हकीमाबाद पंचायत के वार्ड 6 में बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि इस वार्ड में देर रात करीब 1:30 बजे के करीब एक घर में अचानक आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय लोगों की भीड लग गयी. इसके बाद लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थीं कि उनका प्रयास नाकाम रहा। इस घटना में घर में सो रहे बुजुर्ग दंपती की जलकर मौत हो गई। मृतकों की पहचान 70 वर्षीय लखन सहनी और उनकी 65 वर्षीय पत्नी पूर्णी देवी के रूप में की गई है
घटना के बाद पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है।बताया जा रहा है कि आग लगने के बाद दंपति ने घर से बाहर निकलने की पूरी कोशिश की लेकिन घर का दरवाजा नहीं खुला। जिसके कारण वह घर में ही फंसे रह गये और उनकी दर्दनाक मौत हो गयी। हालांकि कहा यह भी जा रहा है कि आग लगने की कुछ ही देर में अग्निशमन की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, मगर तब तक दोनों की जान जा चुकी थी
इधर घटना के बाद मृतक के पुत्र ने इस हादसे के पीछे साजिश की आशंका जताई है। उन्होंने बताया कि उनके पिता का पिछले कुछ सालों से एक बीघा जमीन को लेकर पड़ोसी से विवाद चल रहा था। उन्होंने दावा किया कि घर में आग लगी नहीं थी, बल्कि किसी ने जानबूझकर लगाई है। हालांकि उन्होंने किसी को आग लगाते हुए नहीं देखा, लेकिन ईंट-खपरैल का पक्का मकान महज 10 मिनट में जलकर राख हो जाना संदेह पैदा करता है। घटना की सूचना मिलने पर मुफस्सिल थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है।