बुधवार की रात्रि बिहार झारखंड के बॉर्डर इलाके में स्थित टंडवा थाना क्षेत्र अंतर्गत पिछुलिया गांव के समीप उत्पाद विभाग की टीम और बारातियों के बीच जमकर मारपीट हुई हैं। इस घटना में उत्पाद विभाग के 4 पुलिसकर्मी घायल हो गए है। बताया जाता है कि उत्पाद विभाग की टीम जब सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान झारखंड की ओर से आने वाली वाहनों की जांच की जा रही थी। जांच के क्रम में उत्पाद विभाग के जवानों ने शादी समारोह का स्टीकर लगे एक वाहन के चालक को वाहन रोकने का इशारा किया। जिसके बाद वाहन के चालक ने अपनी गति को तेज कर दिया और वहां से भागने की कोशिश करने लगा। उत्पाद विभाग की टीम ने भाग रहे वाहन को पकडने के लिए उसका पीछा किया
और थोडी दूर बाद उसे पकड लिया. इसके बाद टीम ने वाहन की जांच शुरू की. तभी दो स्कॉर्पियो में सवार अन्य बराती भी वहां पहुंच गये। इसके बाद सभी लोगों ने मिलकर उत्पाद विभाग की टीम पर हमला बोल दिया। मारपीट के बाद सभी लोग गाड़ी लेकर फरार हो गए। इधर घटना की सूचना टंडवा थाना पुलिस को भी दी गई। टंडवा थाने की पुलिस देर रात तक उत्पाद विभाग की टीम के साथ मारपीट करने वाले बारातियों को ढूंढती रही लेकिन कुछ पता नहीं चल सका
इस घटना में उत्पाद विभाग के दारोगा विनोद कुमार यादव, सिपाही वरुण कुमार, सुमंत कुमार व धर्मेंद्र कुमार घायल हो गए। सबका इलाज कुटुंबा रेफरल अस्पताल में कराया गया। हालांकि उत्पाद विभाग की टीम मीडिया से इस बारे में कुछ भी बोलने से बचती रही। घायलों में से एक की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया।