एनडीए सरकार में अपराध और अपराधी दोनों बेलगाम, सरकार हर जगह हो रही है विफल: तेजस्वी यादव

बड़हरा कोठी/सिटीहलचल न्यूज

गुरुवार की देर रात्रि बिहार विधानसभा के विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव पूर्णिया जिले के महिखंड गांव पहुंचे, जहां वे मृतक काजल कुमारी के परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाते हुए आर्थिक मदद भी किए। मौके पर श्री यादव ने कहा कि इस सरकार में अपराधी का बोलबाला है। उनपर इस सरकार से लगाम नहीं कसी जा रही है। आगे उन्होंने बताया कि इस वर्ष के शुरुआती माह में ही पूर्णिया के नाथपुर पंचायत अंतर्गत नवटोलिया महिखंड में 14 वर्षीय काजल कुमारी के साथ गांव के ही युवकों द्वारा ही बलात्कार कर उनकी निर्मम हत्या कर दी गई थी। इस घटना के आरोपी अभी भी फरार ही चल रहे हैं। वहीं कुछ लोगों को छोड़ दिया गया है


इस दौरान आगे बताया कि सत्ताधारी नेताओं एवं उनके संरक्षण में पल रहे बलात्कारियों एवं अपराधियों द्वारा पीड़ित परिजनों से केस को वापस लेने एवं जान से मारने की लगातार धमकी भी दी जा रही है। पीड़ित परिवार के लोगों ने भी मीडिया के समक्ष इस बात को रखा है। आगे बताया कि पिछले 20 वर्षों में इस तानाशाह एनडीए सरकार में अपराध और अपराधी बेलगाम हुए हैं

पीड़ितों को कहीं न्याय नहीं मिल पा रहा है। इस सरकार में जनता त्रस्त हो गई है। वहीं, अधिकारी भ्रष्टाचार में व्यस्त है और सरकार मस्त है। आगे बताया कि हमलोग पीड़ित परिवार के साथ हैं। इनलोगों को न्याय दिलाने में मेरी पूरी कोशिश रहेगी। इस मौके पर उनके साथ राजद एवं महागठबंधन के कई नेता मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post