भूतपूर्व मुखिया के निधन पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे मंत्री और पूर्व सांसद

धमदाहा /सिटीहलचल न्यूज 

धमदाहा प्रखंड के ठाढी राजो पंचायत के भूतपूर्व मुखिया के निधन पर उन्हें  श्रद्धांजलि देने उनके गांव मंत्री लेशी सिंह और पूर्णिया के पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा उनके गांव पहुंचे। मौके पर श्रीमती सिंह ने कहा कि केदारनाथ मेहता जी के निधन हम सभी के लिए अपूरणीय क्षति है। वे सामाजिक न्याय के प्रबल पक्षधर रहे हैं


आगे कहा कि वे न केवल एक कर्मठ जनसेवक थे, बल्कि धमदाहा की राजनीति और समाज में एक मजबूत स्तंभ के रूप में थे। वहीं, पूर्व सांसद ने कहा कि केदारनाथ बाबू के साथ हमलोगों का पारिवारिक संबंध रहा है। उनके चले जाने से बहुत बड़ी क्षति हुई है। वे काफी मिलनसार प्रवृति के थे। समाज में वे एक अलग छाप छोड़ गए हैं।

आगे बताया कि उनकी कमी सदैव बनी रहेगी। इस कठिन घड़ी में हमलोग परिवारजनों के साथ हैं। ईश्वर से दिवंगत पुण्यात्मा के चिर शांति की कामना है। वहीं, दोनों ने पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए अंतिम संस्कार में भी शामिल हुए।

Post a Comment

Previous Post Next Post