जदयू का बढ़ता कारवां नीतीश कुमार के प्रति जनता के अटूट विश्वास का प्रतीक - उमेश सिंह कुशवाहा
पटना : माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की विकास नीतियों तथा ‘न्याय के साथ विकास’ की सोच से प्रभावित होकर रविवार को पटना स्थित जनता दल (यू0) के प्रदेश कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह में बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री सकलदेव दास के नेतृत्व में कई वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने जदयू का दामन थामा। इस अवसर पर जद (यू0) के माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने सभी नए साथियों को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण करवाई
कार्यक्रम के दौरान बिहार सरकार के माननीय मंत्री श्री सुमित कुमार सिंह, पार्टी के प्रदेश महासचिव सह मुख्यालय प्रभारी श्री चंदन कुमार सिंह, जमुई जिला अध्यक्ष श्री शैलेन्द्र महतो तथा मीडिया पैनलिस्ट श्री महेश दास सहित कई वरिष्ठ नेतागण उपस्थित रहे।उक्त अवसर पर माननीय प्रदेश अध्यक्ष ने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि जद (यू0) परिवार में शामिल हुए सभी नए साथी माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में ‘न्याय के साथ विकास’ की धारा को और सशक्त रूप से आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे और संगठन को जमीनी स्तर पर और अधिक मजबूती प्रदान करेंगे। साथ ही, उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव अब निकट हैं, ऐसे में जद (यू0) परिवार का बढ़ता कारवां कई मायनों में विशेष महत्व रखता है। यह इस बात का भी स्पष्ट संकेत है
कि हमारे नेता के प्रति प्रदेशवासियों का विश्वास अटूट और अडिग है। श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने आगे कहा कि प्रदेश की उन्नति और प्रगति के लिए माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार पूरी ईमानदारी और प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रहे हैं। आगामी चुनाव में एनडीए गठबंधन एकजुट होकर ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के लक्ष्य की ओर तेजी से अग्रसर है।सदस्यता ग्रहण करने वालों में मुख्य रूप से बहुजन समाज पार्टी के जमुई जिला अध्यक्ष श्री आदित्य प्रकाश रौशन, लोकसभा प्रभारी श्री मनोज दास, श्री उदय रविदास, श्री संजय कुमार भारती, श्री नागेश्वर रविदास, श्री सुबोध कुमार, श्री सुनील कुमार सुमन सहित कई वरिष्ठ नेतागण एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।