सदाकत आश्रम में आयोजित एक शानदार मिलन समारोह में पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र के जोश व शिक्षित सोच के युवा शशांत शेखर को बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष राजेश कुमार ने .पार्टी की सदस्यता दिलाई। अध्यक्ष राजेश कुमार के समक्ष शशांत शेखर ने कहा कि पिछले तीन साल से वे पर्दे के पीछे से कांग्रेस के लिए काम किया है,अब विधिवत शामिल होने का समय आ गया है, इसलिए मौजूदा व्यवस्था में बदलाव के लिए युवाओं को आगे आना जरुरी है। शशांत शेखर आईआईटी और आई आई एम से पढ़ाई की हैं
पूर्व में आईपैक के साथ जुड़कर बंगाल और दिल्ली चुनाव में काम। किया हैं. कांग्रेस की विचारधारा अधिक सही लगी,इसलिए सक्रिय तौर पर पार्टी में शामिल हो गये। शशांत शेखर ने कहा कि कांग्रेस की विचारधारा से मेरा लगाव हैं. हम सब मिलकर प्रदेश में कांग्रेस को मज़बूत करेंगे.बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा कि सामाजिक न्याय के हित में हाल के दिनों में राहुल गांधी ने 3 बार बिहार का दौरा किया है
इसका मकसद सिर्फ़ वंचित लोगों को राजनीतिक हिस्सेदारी दिलाना है।युवा इबीसी, ओबीसी, एस सी, एस टी को कांग्रेस पार्टी सम्मान देने के लिए संगठन में भी जगह दे रही है। हाल में नोनिया, चंद्रवंशी, लोहार, बढ़ई समाज के सम्मेलन और मिलन समारोह का मकसद यही है कि वंचित समाज को पार्टी राजनीतिक भागीदारी देने के लिए कृत-संकल्पित है। शशांत शेखर के मिलन समारोह के मौके पर शशिरंजन, मीडिया प्रभारी राजेश राठौड़, वैद्यनाथ शर्मा सहित सैकड़ों कांग्रेस नेता उपस्थित थे।