शिक्षक कालीचरण ठाकुर का आकस्मिक निधन

 

बैसा /सिटी हलचल न्यूज़ 

पूर्णियां : प्रखंड अंतर्गत शीशाबाड़ी पंचायत के दोहमनी गांव के 50 वर्षीय शिक्षक कालीचरण ठाकुर की मृत्यु से शिक्षा जगत में शोक की लहर दौड़ गई। वह मध्य विद्यालय भाषाबाड़ी में साल 2003 से कार्यरत थे। शिक्षक कालीचरण ठाकुर के आकस्मिक निधन से शिक्षक समाज एवं क्षेत्र के लोगों में शोक की लहर दौड़ गई है। वे अपने पीछे पत्नी मंजू देवी सहित पुत्र मनीष, प्रिंस, पुत्री दीप व सोनम को छोड़ गए। शिक्षक कालीचरण ठाकुर कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। वहीं प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड सचिव मो आदिल अनवर ने बताया कि कालीचरण ठाकुर सर एक शिक्षक ही नहीं बल्कि बच्चों के लिए एक मार्गदर्शक और अभिभावक भी थे


उनकी आकस्मिक मृत्यु से न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे शिक्षक समुदाय शोकाकुल हैं । प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष मो बाबर आजम ने बताया कि शिक्षक कालीचरण ठाकुर  स्वभाव सरल, सौम्य और बच्चों के प्रति बेहद प्रेमपूर्ण था। उनकी कक्षाओं में शिक्षा मात्र एक पाठ्यक्रम तक सीमित नहीं थी। बल्कि उन्होंने बच्चों को जीवन के मूल्यों, अनुशासन और प्रेम का पाठ पढ़ाया। सक्रिय शिक्षक प्रतिनिधि मो जुबैर अनवर ने कहा कि शिक्षक कालीचरण ठाकुर मिलनसार व्यक्ति थे।  उनकी मुस्कान और सकारात्मक ऊर्जा बच्चों के चेहरों पर सदा चमक लाती थी। वे हर विद्यार्थी को विशेष मानते और उनकी क्षमता को पहचानकर आगे बढ़ने की प्रेरणा देते थे। उनका जाना हम सभी के लिए एक अपूरणीय क्षति है

वहीं जिला परिषद सदस्य मो असरारूल हक ने कहा कि कालीचरण ठाकुर एक नेक दिल इंसान, कर्मठी,एवं विद्यार्थियों के बीच अत्यंत ही लोकप्रिय शिक्षक के रूप में जाने जाते थे।शिक्षा के प्रति उनकी गहरी अभिरुचि थी सामाजिक कार्यों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया करते थे। उनके निधन से शिक्षा के क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है। वहीं शिक्षक कालीचरण ठाकुर के निधन पर विधायक अख्तरुल ईमान, शिक्षक आदिल अनवर, अबु आमिर, अबु आसिम, कैसर राजा, अबु बकर सिद्दीक, शम्स तबरेज, अजमल हुसैन, मो आजम सहित समेत शिक्षक परिवार ने गहरा संवेदना प्रकट किया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post