सड़क निर्माण हो जाने से आस-पास क्षेत्र के लोगों को होगी सहुलियत

मुरलीगंज-बिहारीगंज एसएच 91 रोड जिलेविया मोड़ से रतनपट्टी मुख्य मार्ग तक लगभग सात सौ मीटर है कच्ची सड़क 

मुरलीगंज /मिथिलेश कुमार 

मधेपुरा : बिहारीगंज S H 91 रोड में जिलेविया मोड़ के पास से रतनपट्टी रोड को जोड़ने वाली कच्ची सड़क से लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है। रतनपट्टी रोड और S H 91 रोड के बीच सात सौ मीटर कच्ची सड़क निर्माण हो जाने से लोगों को आवागमन में सहुलियत होगी। बड़े वाहन की भी आवागमन सुलभ हो पाएगा। वर्तमान में कच्ची सड़क जगह जगह उभर-खावर रहने के कारण सिर्फ दो पहिया वाहन और बगैर लोड ट्रेक्टर का आवागमन हो पाता है। बरसात के दिनों में सड़क से वाहन तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है। मुरलीगंज-बिहारीगंज S H 91 रोड से रतनपट्टी मुख्य सड़क तक जाने के लिए लोगों को लगभग ढ़ाई किलोमीटर की दूरी तय करना पड़ता है


गौरतलब हो कि यह कच्ची सड़क निर्माण हो जाने से दिग्घी, भेलाही, रतनपट्टी सहित अन्य जगहों के लोगों को आवागमन में काफी सहुलियत होगी। स्थानीय लोगों ने बताया कि लगभग छह सौ मीटर कच्ची पर वर्षों पूर्व मनरेगा से मिट्टी भराई कार्य हुआ था। लेकिन वर्तमान में सड़क पर जगह-जगह उभर खावर हो गया है। जिस कारण आवागमन में परेशानी उत्पन्न हो गई है। पक्कीकरण सड़क निर्माण कराने को लेकर प्रशासन को गंभीर होने की आवश्यकता है। आवाजाही कर रहे रामकुमार रमण, विनोद यादव, रणवीर कुमार, मिथिलेश यादव, शंकर यादव, राजीव कुमार, नीरज कुमार, अमरेंद्र ऋषिदेव, छब्बू ऋषिदेव, बमबम सिंह ने कहा कि जिलेविया मोड़ से रतनपट्टी रोड को जोड़ने वाली कच्ची सड़क को निर्माण की आवश्यकता है

लगभग छह सौ मीटर सड़क पक्कीकरण नहीं होने से आवागमन में परेशानी बनी हुई है। अगर सड़क निर्माण होता है तो लोगों को लंबी दूरी से छुटकारा मिलेगी और आवागमन सुलभ हो पाएगा। लोगों ने कहा कि बरसात के दिनों में बड़े वाहन तो दूर बाइक सवार को भी एसएच रोड से रतनपट्टी मुख्य सड़क तक जाने में लंबी दूरी तय करना पड़ता है। आज तक इस कच्ची सड़क निर्माण के दिशा में को पहल नहीं हो पाया है। बहरहाल कच्ची सड़क से लोगों को आवागमन करने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस संबंध में ग्रामीण कार्य विभाग के ईई विद्यानंद प्रसाद ने कहा कि सड़क की स्थलीय जांच कराया गया है। उक्त सड़क ग्राम पंचायत से बनेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post