Top News

विदेशी शराब के विरुद्ध पूर्णिया पुलिस की कार्रवाई

मुफस्सिल थाना के द्वारा 96.250 लीटर विदेशी शराब किया गया बरामद। शराब तस्कर की गिरफ्तारी हेतु छापामारी जारी

पूर्णियां /राजेश यादव 

पूर्णियाँ। मुफस्सिल थानाध्यक्ष को सूचना मिली कि बीरपुर लोखड़ा मुसहरी टोला के पास गौतम कुमार सा० नागेश्वरबाग, खुश्कीबाग के ईंट और एसबेस्टस से बने कामत में मिथिलेश कुमार एवं रजनीश कुमार विदेशी शराब की खरीद-बिक्री एवं भण्डारण करते हैं


सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतू पुलिस दल जब बीरपुर लोखड़ा मुसहरी टोला के पास गौतम कुमार सा० नागेश्वरबाग, खुश्कीबाग के ईंट और एसबेस्टस से बने कामत पर पहुँची तो पुलिस को देखकर एक व्यक्ति भागने लगा जिसे सशस्त्र बल के द्वारा पकड़ने का प्रयास किया गया

किंतू वह भाग निकला। तत्पश्चात उस घर की तलाशी ली गई तो वहाँ से कुल 96.250 लीटर विदेशी शराब बरामद करते हुए जप्त किया गया। अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतू छापामारी की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post