भगवान हनुमान के ध्वज पर गिरा वज्रपात बाल बाल बचें लोग

 

 अररिया/सिटिहलचल न्यूज

फारबिसगंज प्रखंड क्षेत्र के लहसनगंज गांव में एक अजीबोगरीब घटना घटी, जहां सूरज भगत के मकान के छत पर वज्रपात हुआ। यह घटना उस समय हुई जब घर के लोग सोए हुए थे और बारिश हो रही थी। वज्रपात की आवाज सुनकर घर के लोग डर गए और उन्हें लगा कि यह घटना उनके आसपास हुई है।हालांकि, जब सुबह हुई और घर के लोग छत पर गए, तो उन्होंने देखा कि भगवान हनुमान के ध्वज पर वज्रपात हुआ था


जिससे ध्वज में लगे बांस के चितेरे उड़ गए थे। इस घटना की जानकारी आसपास के लोगों को दी गई, जिसके बाद सैकड़ों लोगों का आना-जाना लगा रहा।लोगों का कहना था कि भगवान हनुमान जी ने यह बड़ा संकट अपने ऊपर ले लिया। यह घटना फारबिसगंज प्रखंड क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई है। वज्रपात की घटना ने लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया है, और वे इसके बारे में तरह-तरह की बातें कर रहे हैं

Post a Comment

Previous Post Next Post