मुरलीगंज/मिथिलेश कुमार
मधेपुरा : प्रखंड क्षेत्र के जीतापुर अंतर्गत चिलम चौक के पास से सोमवार की शाम करीब पांच बजे पुलिस ने दस लीटर देशी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया। साइकिल पर शराब लेकर जा रहे युवक पुलिस को देख भागने का प्रयास किया। लेकिन गस्त कर रहे पुलिस ने पकड़ लिया
जांचोपरांत उक्त युवक के साइकिल पर झोला में देशी शराब बरामद हुआ। प्रभारी थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि शराब के साथ गिरफ्तार युवक भर्राही थाना क्षेत्र के मलिया निवासी राजेश यादव के रूप में पहचान हुई है। विधि सम्मत कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।