धमदाहा /सिटीहलचल न्यूज
मंगलवार को दिन के 2 बजे अपराह्न में नगर पंचायत कार्यालय के सभाकक्ष में मुख्य पार्षद रानी देवी के अध्यक्षता में सामान्य बोर्ड की बैठक आयोजित हुई। बैठक में कई योजनाओं के क्रियान्वयन के ऊपर मुहर लगा। बैठक के उपरांत मुख्य पार्षद रानी देवी ने बताया कि आज के सामान्य बोर्ड की बैठक में मुख्य रूप से नगर निकायों द्वारा लगाए जाने वाले संपत्ति कर पर चर्चा, तिरंगा लाइट्स पर चर्चा, बाजार में सार्वजनिक शौचालय पर चर्चा, जल -जीवन हरियाली संबंधित योजनाओं पर चर्चा, प्रत्येक वार्डों में सड़क, नाली, पुल आदि योजनाओं पर चर्चा, मिथिला पेंटिंग पर चर्चा, पार्क निर्माण कार्य पर चर्चा, होल्डिंग फ्लेक्स बोर्ड पर चर्चा, सीसीटीवी पर चर्चा, एलईडी डिसप्ले अधिष्ठापन पर चर्चा, इंडियन नेशनल फ्लैग अधिष्ठापन पर चर्चा की गई
इस बीच सभी ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव को पारित किए। बहुत जल्द लिए सभी योजनाओं को धरातल पर उतारा जाएगा। आगामी समय में इसका सकारात्मक प्रभाव दिखाई देगा।वहीं, कार्यपालक पदाधिकारी दिव्या मिश्रा ने बताया कि आज का बैठक शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हुई। बैठक में दर्जनों योजनाओं पर चर्चा हुई और उन्हें प्रस्ताव में लिया गया। आगे बताया कि बहुत जल्द प्रस्ताव में लिए गए योजनाओं पर काम किया जाएगा। इसमें कुछ ऐसे प्रस्ताव लिए गए हैं, जिन्हें आगामी महीनों में किया जाएगा
वहीं, उपमुख्य पार्षद मीना कुमारी ने बताया कि नगर पंचायत में विकास हो रहा है। आज के बैठक में लिए गए प्रस्तावों के ऊपर काम होने के बाद नगर और सुदृढ़ होगा। नगर पंचायत का विकास हमलोगों का एकमात्र प्राथमिकता है। इस बैठक में मुख्य रूप से पार्षद विनय सिंह, नंदन कुमार, कुमोद रजक, संदीप कुमार सिंह, अनुपम देवी, दीपक कुमार, नूतन देवी, बुचिया देवी, पूनम देवी, विजय साह, मो. समसुद्दीन, तालामय देवी, चंदा देवी, कल्पना देवी, सोनम देवी, रंजू देवी सहित दर्जनों पार्षद शामिल थे।