नवटोलिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बिना कार्य के अस्पतालों में आउटसोर्सिंग वाले उठा रहे पैसा

 

रुपौली/पूर्णियाँ /बालमुकुन्द यादव 

पूर्णियां। अपने यह कहावत तो जरूर सुनी होगी कि 'माल महाराज का मिर्जा खेले होली' कुछ ऐसा ही कारनामा पूर्णियां जिले के रुपौली प्रखंड के नवटोलिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में हो रहा हैं, जहाँ हर माह मरीजों को बिना सुविधा दिए बगैर सरकारी राशि की बंदरबांट हो रही हैं। नवटोलिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों की सुविधा के लिए जेनरेटर आउटसोर्सिंग के माध्यम से लगाया गया है, मगर बिना चलाये हर माह 25 हजार की राशि उठ रही है। इसको लेकर ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से लिखित शिकायत भी की हैं। बता दे कि नवटोलिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में साफ सफाई से लेकर   जेनरेटर चलाने के लिए प्रीतम कुमार नाम के एक व्यक्ति को आउटसोर्सिंग  के माध्यम से दिया गया है


मगर अस्पताल में बिजली कटने के बाद इनके द्वारा कभी भी जेनरेटर चालू नहीं किया जाता हैं। जबकि अंधेरे में प्रसव के लिए आने वाली महिलाओं व उनके परिजन को परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं। ग्रामीण सिंटू ठाकुर ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र में बिजली की ब्यवस्था हैं, मगर लाइट काटने के बाद जेनरेटर रहते हुए भी चालू नही किया जाता हैं। जिससे इस गर्मी में मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं। वहीं मरीजों को रात्रि सेवा देने वाली नर्स किरण कुमारी का कहना है कि जेनरेटर रात में जोर जोर से आवाज करता हैं, इसलिए नहीं चलाया जाता हैं। अब सवाल यह उठता है कि आवाज के वजह से जेनरेटर बंद रहती है तो फिर ऐसे जेनरेटर का क्या फायदा?बता दे कि आउटसोर्सिंगकर्ता प्रीतम कुमार द्वारा बिना सुविधा के पैसे उठाने का खेल वर्षो से चल रहा हैं। कईबार प्रीतम कुमार से स्पस्टीकरण की माँग की गई है मगर आदतों पर सुधार नहीं हुआ

जीजा की मेहरबानी से कट रही चांदी

बता दे कि नवटोलिया निवासी प्रीतम कुमार को आउटसोर्सिंग का काम ही फर्जी तरीके से मिला हैं। आउटसोर्सिंग का एकरारनामा रोगी कल्याण समिति के माध्यम से होना था। मगर बिना रोगी कल्याण समिति की बैठक में बिना चयन किये प्रीतम कुमार को अस्पताल के आउटसोर्सिंग का काम दे दिया गया। यह सब मेहरबानी प्रीतम कुमार के जीजा राजेश कुमार शर्मा के मेहरबानी से मिला। क्योंकि उस वक़्त उसी अस्पताल में वे प्रधान लिपिक के पद पर थे। तब से अबतक हर माह प्रभारी चिकित्सा प्रभारी के मिलीभगत से हर माह बिना काम के पैसे का उठाव हो रहा है। वही इस संबंध में रेफरल अस्पताल रुपौली के चिकित्सा प्रभारी नीरज कुमार का कहना है कि बिजली जाते ही जेनरेटर चलाने का आदेश हैं। जेनरेटर नहीं चलाया जा रहा हैं, इसकी जानकारी उन्हें नहीं हैं।

3 Comments

  1. Yaha pr bhut buri halat he

    ReplyDelete
  2. Doctor aate nhi he OPD me kabhi , ANM ki halat kharab h paise lete h injection ke dilivery ke

    ReplyDelete
  3. Or is kam me bhi Kiran ANM or outsourcing wale ki mili bhagat h dono mil kr paise khate h

    ReplyDelete
Previous Post Next Post