मधेपुरा में पूर्व मुखिया पति को गोली से किया छलनी

 

मधेपुरा/सिटिहलचल न्यूज

आलमनगर के गंगापुर पंचायत की पूर्व मुखिया अर्चना देवी के पति संजय कुमार जायसवाल उर्फ बम बम भगत की सोनामुखी बाजार में अपराधियों ने चार गोली मार कर हत्या कर दी। घटना बुधवार रात 9:30 बजे की है। 3 अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया, जिनमें से एक को पकड़ कर ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही रतवारा थाना अध्यक्ष त्रिलोकनाथ शर्मा दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच की। बताया जा रहा है


कि सभी अपराधी संजय जायसवाल के साथ ही थे। कुछ देर पूर्व से ही उनसे बातचीत कर रहे थे। मौका पाते हैं गोली से छल्ली कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि संजय जयसवाल बम बम भगत सोनामुखी बाजार स्थित कचहरी में भुटा मकई का ओराहा खाकर घर लौट रहे थे। जैसे ही वह सोनामुखी खापुर जाने वाली सड़क पर चढ़े तो पान दुकान पर रुक गए

पान खाने के दौरान ही अपराधियों ने घेर कर उनके सिर गर्दन, छाती और पैर में गोली मारी। घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। वह इन दिनों कटिहार में कुरकुरे की फैक्ट्री स्थापित कर रहे थे वही इस दौरान प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि सोनामुखी में कुछ ग्रामीणों के द्वारा सड़क जाम किया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post