पूर्व आईपीएस सह हिंद सेना पार्टी के अध्यक्ष शिवदीप लांडे पहुंचे किशनगंज: बोले मैं मंत्री नहीं बल्कि उन्हें नेता बनाना चाहता हूं

किशनगंज/ सिटी हलचल न्यूज़ संवाददात 

बिहार के प्रशासनिक व्यवस्था में सुपर कॉप के रूप में चर्चित पूर्व आईपीएस शिवदीप लांडे अपनी हिंद सेना पार्टी बनाने के बाद पिछले 22 अप्रैल को अररिया जिले से पदयात्रा की शुरूआत की है। जिसके बाद शिवदीप लांडे गुरुवार को कटिहार पहुंचे थे और आज शुक्रवार को वो किशनगंज पहुंचे है।सबसे पहले वो किशनगंज सीमा के शीतलनगर चौक पहुंचे है। जिसके बाद वो डहुआबाड़ी में युवाओं संग मुलाकात कर संवाद किया


जिसके बाद उनका कई कार्यक्रम कोचाधामन में है और उसके बाद वो किशनगंज शहर के लिए निकलेंगे।इस दौरान डहुआबाड़ी में आयोजित कार्यकम को उन्होंने संबंधित किया है। जहां उन्होंने कहा कि मैं 60 लाख लड़के बिहार में है जिसके पास डिग्री है मगर नौकरी नहीं है। यहां युवाओं के बीच में व्यापार का को श्रोत नहीं है, इंडस्ट्री नहीं है। यहां इंडस्ट्री की काफी कमी है जिससे लोगो को बिहार छोड़कर जाना पड़ रहा है

आगे उन्होंने कहा कि शिक्षा में काम करना पड़ेगा, जिसके लिए सभी को जागरूक होना पड़ेगा। आगे उन्होंने कहा कि मैं नेता, विधायक या मंत्री बनने नहीं आया हूं मैं युवाओं को नेता बनाने आया हूं। आपलोगो ने इन्हीं लोगों को अपना नेता मान लिया है मगर ये आपकी किस्मत नहीं है आपको जागरूक होना पड़ेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post