लाइन बाजार, बिहार टॉकीज मोड़ और बस स्टैंड में बनेगा फुट ओवरब्रिज

 

पूर्णियां/सिटिहलचल न्यूज़

शहर में सुरक्षित यात्रा के मद्देनजर भीड़ भाड़ वाले स्थल पर फुट ओवर ब्रिज का निर्माण होगा। डीएम कुंदन कुमार ने अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था, पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता के साथ आधार भूत संरचनाओं के विकास के लिए स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान डीएम सबसे पहले जीएमसीएच के मुख्य द्वार के पास पहुंचे। यहां फूट ओवर ब्रिज के निर्माण के लिए प्रस्ताव तैयार करने का पथ निर्माण विभाग के अभियंता को निर्देश दिया। इसके बाद जिलाधिकारी लाइन बाजार के बिहार टॉकीज मोड़ के पास पहुंचे यहां भीड़ को देखते हुए फुट ओवर ब्रिज निर्माण का निर्देश दिया। विकास बाजार से बस स्टैंड जाने के लिए भी फूट ओवर ब्रिज के निर्माण का निर्णय लिया गया है


डीएम ने पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को सभी चिन्हित स्थलों पर स्वचालित फुट ओवर ब्रिज एस्केलेटर के निर्माण के लिए अविलंब प्रस्ताव तैयार कर विभाग को भेजने का सख्त निर्देश दिया। डीएम ने कहा कि फुट ओवर ब्रिज का निर्माण ज्यादा भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर कराने का निर्णय लिया गया है जिससे सड़क सुरक्षा को बढ़ावा मिले तथा यात्रियों को सड़क पार करने में किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़े। एस्केलेटर से युक्त फूट ओवर ब्रिज बनाने से दिव्यांगजनों, बुजुर्गो तथा मरीजों को सड़क पार करने में सहूलियत होगी

फुट ओवर ब्रिज के निर्माण हो जाने से भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर सड़क पार करने में होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सकेगा। डीएम ने बताया कि राज्य सरकार तथा जिला प्रशासन आम लोगों को सुरक्षित तथा आरामदायक यात्रा का लाभ देने के लिए लगातार प्रयासरत है। फुट ओवर ब्रिज का निर्माण भी इसी दिशा में एक कदम है। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अफसरों को इसमें तीव्रता से कार्य करते हुए प्रस्ताव उपलब्ध कराने का निर्देश दिया जिससे फूट ओवर ब्रिज के निर्माण में अनावश्यक विलंब न हो। स्थलीय निरीक्षण के दौरान सदर एसडीएम पार्थ गुप्ता, अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था,कार्यपालक अभियंता , पथ निर्माण विभाग मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post