संवाददाता/ठाकुरगंज
बिहार बदलाव रैली में दस लाख लोग पटना के गांधी मैदान में एक साथ होंगे जमा किशनगंज से पांच हजार साक्रिय कार्यकर्ता होंगे शामिल ।उक्त बातें गुरुवार को जनसुराज पार्टी के महिला जिला अध्यक्ष सह पुर्व प्रमुख रजिया सुल्ताना ने एक भेंट वार्ता में कहीं ।उन्होंने कहा की जनसुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर के आह्वान पर पटना के गांधी मैदान में एतिहासिक जन सभा होगी ताकि आगामी विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक विधानसभा सीटों पर कामयाबी मिले ।गौरतलब हो कि शुक्रवार यानी आज रैली का आयोजन किया जाएगा
वहीं महिला जिला अध्यक्ष रजिया सुल्ताना ने आगे कहा कि बिहार के लोग अब जाग चुके हैं किसी के बहकावे में नहीं आने वाला है।नितिश कुमार ओर तेजस्वी से बिहार नही सँभलने वाला हैं। बिहार वासियों के लिए विकल्प के तौर पर जन सुराज पार्टी मिल गया है ।आगामी विधानसभा चुनाव में पुरे प्रदेश में जनसुराज परचम लहराएगी ।रजिया सुल्ताना ने कहा कि बिहार बदलाव रैली की तैयारी किशनगंज जिला में अंतिम चरण पर हैं।किशनगंज जिले से पांच हजार लोग जाएंगे उक्त रैली में एतिहासिक भीड़ होगी जो बिहार में सत्ता परिवर्तन का नींव रखने का काम करेगी। आगामी विधानसभा चुनाव में जनसुराज पुर्ण बहुमत से सरकार बनायेगी