डगरूआ/वाजिद आलम
डगरआ मुख्यालय स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय में गुरुवार को सेविकाओं ने जमकर बवाल मचाया। यहां उन लोगों ने सीडीपीओ कार्यालय को घेराव करते हुए, उन्होंने विभाग द्वारा उपलब्ध कराया गया मोबाइल की खराबियों को लेकर जमकर बवाल काटा। सेविकाओं ने बताया कि हम लोगों को 2017 में ही उपलब्ध कराया गया मोबाइल से कम कर रहे थे, अब सभी मोबाइल खराब हो चुका है, जिसको लेकर हम सभी सेविकाओं ने सीडीपीओ ऑफिस पहुंचकर मोबाइल वापस करने के लिए आए लेकिन सीडीपीओ ने सेविकाओं का मोबाइल लेने से इनकार कर दिए। सेविकाओं ने बताया कि अभी विभाग द्वारा लगातार पोषण ट्रैकर पर ऑनलाइन कामों को बढ़ती जा रही है
और हम लोगों को 2G स्पीड वाला मोबाइल दिया हुआ है जो खराब पड़ा हुआ है। इसकी कोई उपयोगिता नहीं हो रहा है, यहां उसे पोशान ट्रैकर पर काम हो ही नहीं पा रहा है, और लगातार दबाव बढ़ता जा रहा है। सेविकाओं ने कहा कि अभी लगातार ऑनलाइन का काम को बढ़ावा दिया जा रहा है, ऐसी स्थिति में 5G स्पीड का मोबाइल की आवश्यकता है। इसकी मार्केट में कीमत 25000 के आसपास है। अगर विभाग उन लोगों को यह मोबाइल नहीं देता है तो वह लोग इतना पैसा कहां से लाएंगे, और बिना उसके काम भी नहीं हो पा रहा है
उन लोगों ने बताया कि पहले भी कई बार विभाग जो मोबाइल के खराब होने की शिकायत सीडीपीओ से कर चुकी हूं। परंतु विभाग के अधिकारी इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। और उन लोगों से काम कराया जा रहा है कि वह लोग अपना मोबाइल से कम करें वह लोग पति बेटे इत्यादि के ही मोबाइल से अब तक काम कर रहे थे, परंतु टेंपरेरी काम कब तक चलेगा? अगर हम लोग को विभाग के द्वारा परमानेंट मोबाइल नहीं दिया जाएगा तो हम लोग ऑनलाइन काम को बंद कर देंगे।