पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़
के.हाट थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक स्मेक माफिया को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। के.हाट थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली कि ब्रजेश नगर में सोनू कुमार राय अपने घर में अवैध मादक पदार्थो का कारोबार करता है।
इस सूचना पर के०हाट थाना के पुलिस पदाधिकारी एवं प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी सशस्त्र बल के साथ ब्रजेश नगर पहुँच कर सोनू कुमार राय के घर का घेराबंदी कर तालाशी लिया तो घर मे सोनू कुमार राय एवं शिवम कुमार उपस्थित मिले। दोनो से पुछताछ करने पर बताया गया कि शिवम कुमार बंगाल से स्मैक लाते है तथा इसे सोनू कुमार राय को बेचते है। सोनु कुमार राय इसे उँचे दाम पर अन्य ग्राहक को बेचता है। सोनू कुमार राय के निशानदेही पर उनके घर के एक कोने से एक डब्बा में 4.75 ग्राम स्मैक बरामद हुआ। बरामद स्मेक की कीमत करीब 60 हजार है।
पुलिस ने एक मोबाइल फोन, एक स्कूटी,चाकू, 20 पीस छोटा पोलीथीन औऱ डिजिटल तराजू बरामद किया है। पुलिस मोबाइल फोन के नंबर से अन्य अपराधी तक पहुँचने का प्रयास कर रही है। पकड़ा गया तस्कर सोनू कुमार राय पिता रामू राय सा० ब्रजेश नगर एवं शिवम कुमार पिता स्व० अशोक सिंह सा० भाष्कर नगर थाना के हाट जिला पूर्णिया का रहने वाला है।