वार्ड सदस्य संघ ने की कई मुद्दों को लेकर राज्य सरकार को कराये़गें अवगत


कोढ़ा/शंभु कुमार 

कोढ़ा प्रखंड कार्यालय के समीप त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि भवन में वार्ड सदस्य संघ की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिंह उर्फ शंभू सिंह ने की। बैठक में सर्वप्रथम वार्ड सदस्य की संगठन मजबूती को लेकर विचारों का आदान-प्रदान हुआ। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि प्रखंड कार्यालय में स्वच्छता व स्वास्थ्य केंद्र में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ वार्ड सदस्य संघ आंदोलन करेंगे। संघ के अध्यक्ष ने कहा कि समय रहते इन विभागों में सुधार नहीं हुआ तो आगामी 11 अक्टूबर 2023 को प्रखंड कार्यालय में वार्ड सदस्य सम्मेलन के माध्यम से आम लोगों की परेशानी जिला सहित राज्य सरकार को अवगत कराएगी।


कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर पंचायत स्तर पर भ्रमण को लेकर पांच सदस्य कमेटी गठित की गई है। उन्होंने कहा कि पूर्व के भांति गांव के विकास के लिए चलाए गए सात निश्चय योजना को पुनः चालू की जाय ताकि समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास की रोशनी पहुंच सके। अध्यक्ष ने यह भी कहा कि प्रखंड के कुछ पंचायतों में बगैर कार्यकारिणी की बैठक किए योजनाएं पारित कर मनमाने तरीके से योजनाएं चलाई जा रही है। इस अवसर पर एमएलसी प्रतिनिधि अखिलेश मेहता , कार्यकारी सचिव केशव कुमार , वार्ड सदस्य संघ के प्रवक्ता बंटी शर्मा, मोहम्मद अशफाक आलम,विजय कुमार सिंह, रंजीत कुमार रजक, रविंद्र कुमार सिंह, मो मिसाल,मो सुलफान, सिकेन्द्र ठाकुर आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments