करोड़ों की लागत से बन रही स्वास्थ्य केंद्र परिसर शुभारंभ के पुर्व हुआ जलमग्न




कोढ़ा/शंभु कुमार 


करोड़ों की लागत से बन रहे कोढा प्रखंड के विषहरिया पंचायत के शिशिया गांव में स्वास्थ्य केंद्र परिसर शुभारंभ के पूर्व में ही जलमग्न हो गया। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में स्वास्थ्य केंद्र  उपलब्ध सुविधा का सपना साकार होता दिख रहा था। वहीं इसके निर्माण कार्य के समय इनकी भौगोलिक स्थिति का सही तरीके से जायजा  संबंधित विभाग के द्वारा नहीं कराया जाना जिसका की जीता जागता उदाहरण यह  तस्वीर बोल रही है। जब स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचने का  परिसर सहित मुख्य रास्ता ही जलमग्न हो जाए । ऐसे में सवाल उठता है की आमजन अपने इलाज के लिए किन रास्तों का सहारा लेकर इस अस्पताल तक पहुंच पायेगा । संबंधित अधिकारी को चाहिए था कि अस्पताल निर्माण पूर्ण अस्पताल परिसर सहित अस्पताल बनाए गए मुख्य स्थान को मिट्टी भराई का कार्य कर इनका निर्माण किया जाना। जन स्वास्थ्य हेतु सरकार के द्वारा लाखों करोड़ों रुपए पानी के तरह बहा दिए जाते हैं जब इनका लाभ ही आमजनों को नहीं मिल पायेगा तो यह कैसी स्वास्थ्य व्यवस्था।




             वहीं दूसरी तरफ ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि स्वास्थ्य केंद्र के आरंभ निर्माण के समय से ही इसमें भारी अनिवार्यता बरती गई है इनके निर्माण को लेकर इनमें कुल खर्च लागत की राशि व सूचना पट नहीं लगाया जाना व्याप्त भ्रष्टाचार की ओर इशारा कर रही है।


Post a Comment

0 Comments