जितेंद्र कुमार (सुपौल)
समाहरणालय स्थित लहटन चौधरी सभागार भवन में जिलाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षात्मक बैठक एवं अगामी एनडीडी कार्यक्रम की सफलता हेतु बैठक आहूत की गई। उक्त बैठक में सिविल सर्जन, एवं अन्य संबंधित चिकित्सा पदाधिकारी उपस्थित थे। जिलाधिकारी, सुपौल द्वारा निम्नलिखित निदेश दिये गये :-बैठक में मिशन इन्द्रधनुष कार्यक्रम के तहत टीकाकरण से छूटे हुए बच्चों को हर हाल में टीकाकरण करने का निदेश दिया गया।
टीकाकरण के दिन सभी जिलास्तरीय पदाधिकारी एवं सभी स्वास्थ्य विभागीय सहयोगी संस्थाओं को क्षेत्र भ्रमण करने का निदेश दिया गया। अगामी नवम्बर माह में होने वाले मिशन इन्द्रधनुष कार्यक्रम के पूर्व सभी तैयारिया पूर्ण करने का निदेश सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को दिया गया।सभी प्रखंडों के चिकित्सा पदाधिकारी को निदेशित किया गया कि उनके प्रखंड में कार्यरत आशा अपने क्षेत्र का सही से सर्वे करवाना सुनिश्चित करेंगे।22.09.2023 को होने वाले राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के दिन सभी बच्चों को एलबेन्डाजोल की गोली खिलाने हेतु स्वास्थ्य विभाग शिक्षा विभाग एवं आईसीडीएस से समन्वय स्थापित कर सभी सामग्री एवं दवा उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया।
राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान से पूर्व सभी संबंधितों का प्रशिक्षण पूर्ण कर लेने का निदेश जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी को दिया गया।सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निदेशित किया गया कि वे अपने-अपने स्वास्थ्य संस्थान में आने वाले सभी बुखार एवं सर्दी से पीड़ित मरीजों का टीबी जाँच कराते हुए दिये गये लक्ष्य को पूरा करना सुनिश्चित करेगे।परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत सभी चिकित्सा पदाधिकारी को निदेशित किया गया कि राज्यस्तर से दिये गये लक्ष्य को इस पखवाड़ा में प्राप्त करना सुनिश्चित करेंगे।स्वास्थ्य संस्थानों में होने वाले सभी प्रसव के प्रसुता को प्रसुता से संबंधित राशि का भुगतान ससमय करवाने का निदेश दिया गया।सदर अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में भर्ती बच्चों के परिजनों के ठहरने वाले कक्ष एवं प्रसव कक्ष में एसी लगाने का निदेश दिया गया। टेलीमेडिसीन के तहत हद में कार्यरत चिकित्सक जो कम मरीजों को चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराते है उन्हें हर हाल में लक्ष्य के अनुरुप चिकित्सकीय परामर्श उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया।
0 Comments