चोरी की तीन बाइक के साथ 5 अपराधी गिरफ्तार

 



मीरगंज/सोनू कुमार झा 


पूर्णियाँ: धमदाहा पुलिस ने एक बड़े बाइक चोर गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया है गिरफ्तार बाइक चोर गिरोह सदस्यों के पास से चोरी की तीन बाइक भी बरामद की गई है इस बाबत जानकारी देते हुए धमदाहा के थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर कुमार अभिनव ने बताया कि धमदाहा थाना क्षेत्र में बाइक चोरी की कई घटनाएं घटी जिसके बाद हमलोग बाइक चोरों को पकड़ने के लिए लगातार लगे हुए थे इसी क्रम में  गुप्त सूचना मिली की ढोकवा गांव में बाइक चोरी करने वाले गिरोह का सदस्य सक्रिय है इसी सूचना केआधार पर धमदाहा थाना क्षेत्र के ढोकवा गांव निवासी मोहम्मद इजहार एवं मोहम्मद शाहजहां को उसके घर से गिरफ्तार किया गया पूछताछ के क्रम में दोनों ने कई मोटरसाइकिल चोरी करने की बात स्वीकार की एवं दोनों के निशानदेही पर विभिन्न


स्थानों पर छापेमारी कर 3चोरी की मोटरसाइकिल बरामद किया गया एवम इस मामले में कुल 5की गिरफ्तारी भी हुई है जिसमें 


 दमगारा निवासी पंकज मेहता,मधेपुरा के पुरैनी थाना क्षेत्र के योगीराज ग्राम  निवासी नीतीश मेहता,दमगाडा पूर्व निवासी रामचंद्र दास,ढोकवा गांव निवासी मो इजहार मंसूरी, एवम मो जावेद,शामिल है l

Post a Comment

0 Comments