पूर्णियां /बालमुकुन्द यादव
पूर्णियाँ: जिले के भवानीपुर प्रखंड अंचल अधिकारी रिजवान आलम का विदाई सह सम्मान कार्यक्रम का आयोजन भवानीपुर प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी आलोक कुमार के नेतृत्व में किया गया। इस कार्यक्रम में भवानीपुर थानाध्यक्ष सुजीत कुमार, भंडसार स्टेट के मो० नैयर आलम,भवानीपुर प्रखंड के प्रमुख बिट्टू यादव,पूर्व जिला परिषद मो०आजाद,भवानीपुर नगर अध्यक्ष सावन कुमार, जावे पंचायत के मुखिया सागर अलीम, भवानीपुर नगर उपाध्यक्ष मंटू यादव,शहीदगंज पंचायत के पैक्स अध्यक्ष तबरेज आलम, सोनदीप पंचायत के मुखिया मनोज सिंह, लतामबरी के मुन्ना आलम समेत सभी पंचायत के जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण उपस्थित में किया गया
कार्यकाल की सराहना की। मौजूद सभी वक्ताओं ने सीओ रिजवान आलम को सरल स्वभाव, मृदुभाषी ,कार्य के प्रति उनके लगाव एवम उनकी कार्यशैली तथा कुशल प्रशासक के रूप में सराहना करते हुए कहा कि ये काफी सुलझे हुए व्यक्ति रहे है इनकी व्यक्तित्व इनके निपुण कर्तव्य परायणता को जहां दर्शाती है वही प्रखण्ड अधीनस्थ सभी सहकर्मियों एवम प्रतिनिधियों के साथ इनका सहज व्यवहार सभी के हृदय में रसा बसा है
विदाई सह सम्मान कार्यक्रम में मौजूद सभी ने इनके कुशल नेतृत्व एवम कार्य क्षमता से भाव विभोर हो उन्हें नम आंखों एवम भावुक क्षणों को सहेजते हुए उन्हें विदाई दी साथ ही उन्हें उनके कार्यकाल को मिल का पत्थर बताया।सभी ने उनके बेहतरीन कार्यकाल के सराहना की एवं नए अंचल अधिकारी शशांक सौरव का स्वागत किया।