बैसा/सिटी हलचल न्यूज़
पूर्णियाँ: बैसा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रायबेर पंचायत के गुढ़ी टोला में बृहस्पतिवार को दिन के लगभग 12 बजे खाना बनाने के दौरान आग लगने से पांच परिवारों का घर जल कर राख हो गया। पीड़ित परिवारों में पप्पू कुमार शाह , मंगन सोनार , महेश सोनार , राम प्रसाद सोनार , फुल महमद एवं महेश सोनार शामिल है। पीड़ित परिवारों ने बताया कि बृहस्पति को लगभग 12 दिन में पप्पू कुमार साह के घर खाना बन रहा था। खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर में आग लग गई
जिसके कारण आगजनी की घटना में मंगल सोनार का 4 घर, फूल मोहम्मद का 2 घर, महेश सोनार का 2 घर, पप्पू सोनार का 3 घर एवं राम प्रसाद सोनार का 1 घर एंव महेश सोनार का 2 घर जलकर राख हो गया। वहीं एक बकरी भी जलकर राख गया। पीड़ित गृहस्वामी ने बताया कि गांव के अधिकतर लोग मजदूर रहने के कारण बाहर इसी बीच काम के लिए निकल गया था।अचानक लगे आग से आगलगी की घटना में 6 अलग-अलग परिवारों के करीब 14 घर जलकर राख हो गया । घर में रखा अनाज, कपड़ा, बर्तन सहित अन्य सामग्री जल कर राख हो गया। वहीं लगभग 4 लाख से अधिक संपत्ति स्वाहा हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तेज हवा के कारण आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते ही देखते सारा सामान जलकर राख हो गया
हालांकि आसपास के ग्रामीण व दमकलों के सहयोग से आग पर किसी तरह काबू पाया गया। साथ ही इस घटना ने कई परिवारों को अपने घरों से बेघर कर दिया है। यह आगलगी इतनी भीषण थी कि पूरे गांव में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। पीड़ित परिवारों द्वारा घटना की सूचना रौटा थाना एवं बैसाअंचल कार्यालय को दे दी गई है। वहीं घटना पर शोक व्यक्त करते हुए पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सद्दाम हुसैन ने पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा दिलाने की मांग अंचल प्रशासन से की है।
0 Comments