चयन के बाद आजतक नहीं मिला आशा कार्यकर्ता को मानदेय

धमदाहा/सिटी हलचल न्यूज़

पूर्णियां : धमदाहा मध्य पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 6 में आशा चयन के लिए मत 18 जुलाई 2021 को धमदाहा मध्य पंचायत के मुखिया डॉ.बी.के ठाकुर के द्वारा आशा चयन के लिए आयोजित किया गया था। वार्ड सभा में रंजू कुमारी का चयन होने के बाद चयन से संबंधित सभी कागजात  एवं सभा की रजिस्टर मुखिया के द्वारा धमदाहा अनुमंडलीय अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक डॉक्टर जे.पी पांडे एवं पूर्व बीसीएम सुशील कुमार को भेजा गया


जिसके आलोक में धमदाहा अनुमंडलीय अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक के द्वारा वार्ड 6 केंद्र संख्या 311 ज्ञापांक संख्या 209 दिनांक 18 जुलाई 2021 को चयन पत्र दिये गए। आशा चयन के के बाद आज तक आशा को आईडी पासवर्ड नहीं मिलने के कारण आशा के द्वारा क्षेत्र में किए गए कार्य का भुगतान नहीं हो सका है। आशा रंजू देवी ने बताया कि कोविड-19 के दौरान मेरे द्वारा वार्ड में सर्वेक्षण एवं टीका दिलाने का कार्य किये जबकि मेरे द्वारा कुल 29 महिलाओं का प्रसव अनुमंडलीय अस्पताल में कराया गया एवं 40 महिलाओं को टीटी का टीका दिलाए गए

आई डी पासवर्ड नही मिलने को लेकर प्रभारी उपाधीक्षक सिविल सर्जन एवं क्षेत्रीय निदेशक को आवेदन दिये है। आज तक मुझे ना तो पासवर्ड मिला है।  उन्होंने बताया कि कार्य के बाद भी भुगतान नहीं से भुखमरी की स्थिति बनी हुई है। उन्होंने बताया कि  नियुक्ति पत्र के वाबजूद आईडी पासवर्ड नहीं मिलने के बाद न्याय के लिए न्यायालय के शरण में जा सकती हूँ।

Post a Comment

0 Comments