किशनगंज/सिटी हलचल न्यूज़
जिले के पौआखाली थाना क्षेत्र में बिजली मिस्त्री की काम के दौरान मौत हो जाने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक की पहचान संजय कुमार राय निवासी ननकार टोला के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया की शुक्रवार को किसी ने रात के 11 बजे सिमलबाड़ी में लाइन मरम्मती के लिए बुलाया था
और नही आने पर नौकरी से हटवा देने की बात कही गई थी।जिसके बाद मजबूरन संजय बिजली ठीक करने गया था।लेकिन उसके बाद परिजनों को उसके मौत की खबर मिली।मृतक की पत्नी का रो रोकर बुरा हाल है और वो प्रशासन से इंसाफ की गुहार लगा रही है
मृतक के तीन छोटे छोटे बच्चे है और परिवार का एक मात्र सहारा संजय ही था। वही मृतक के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया है। फिलहाल पुलिस तमाम विंदुओ पर जांच कर रही है।



Post a Comment