Top News

अमौर थाना क्षेत्र में बिजली के ट्रांसफार्मर से तेल चोरी से विभाग परेशान

अमौर/सनोज

पूर्णियाँ: अमौर थाना क्षेत्र में बिजली विभाग द्वारा लगाये गये सरकारी ट्रांसफार्मर से आयल की चोरी की घटानायें दिनोदिन बढ़ती जा रही है, जिससे क्षेत्र में लगे  लाखों के कीमती ट्रांस्फर्मर की सुरक्षा दाव पर लग गई है और आम विद्युत उपभोक्ता परेशान हैं। क्षेत्र में सक्रिय ट्रांस्फर्मर आयल चोर गिरोह ने गुरूवार की रात को विष्णुपूर पंचायत में लगे दो 25 केवीए के एग्रीकल्चर ट्रांस्फरमर से लगभग 170 लीटर ट्रांस्फरमर आयल की चोरी कर ली है । इसमें  विष्णुपूर हाट के समीप खेतों में लगे 25 केवीए के एग्रीकल्चर ट्रांस्फर्मर से लगभग 85 लीटर तेल की चोरी कर लिया गया है । दूसरी घटना इसी पंचायत के मंगलपूर गांव के समीप मोहन यादव के खेतों में लगे 25 केवीए के एग्रीकल्चर ट्रांस्फर्मर से भी लगभग 85 लीटर ट्रांफरमर आयल चोरी की घटना को अज्ञात चोरों ने अंजाम दिया है 


चोरी गये आयल के कारण यह दोनों ट्रांसफरमर जल गया है जिसके कारण किसानो को सिंचाई में घोर संकटों का सामना करना पड़ रहा है और किसानों के सैकड़ों हेक्टेयर में लगी गरमा धान अन्य रब्बी फसलें बरबाद हो रही है। क्षेत्र के किसानों ने बढ़ती ट्रांस्फरमर आयल चोरी की घटना को नियंत्रित करने, आयल चोर गिरोह पर नकेल कसने तथा जले ट्रास्फरमर की जगह नये ट्रांस्फरमर लगाने की दिशा में साकारात्मक पहल करने का अनुरोध विद्युत विभाग के कनिय अभियंता, एसडीओ व कार्यपालक अभियंता से की है। ट्रांस्फर्मर से आयल चोरी की घटना की सूचना स्थानीय ग्रामीणों द्वारा विद्युत आपूर्ति प्रशाखा अमौर के कनियअभियंता को दी गई है। सूचना पर कनिय विद्युत अभियंता राजेश कुमार मंडल ने सम्बंधित क्षेत्र के विभागीय मिस्त्री को जांच आदेश दे दिया है

कनिय विद्युत अभियंता राजेश कुमार मंडल ने बताया कि इस सम्बंध में अज्ञात ट्रांसफरमर आयल चोरों के विरूद्ध सरकारी ट्रांस्फर्मर से आयल चोरी का मामला दर्ज करने हेतु अमौर थाना में आवेदन दिया जा रहा है और पुलिस प्रशासन से आवश्यक कार्यवाई किये जाने का अनुरोध किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में लगे कई ट्रांसफर से आयल की चोरी हो चुकी है । उन्होंने क्षेत्र के आमलोगों से भी ट्रांस्फर्मर की सुरक्षा किये जाने का अनुरोध किया है तथा कहा है कि ग्रामीण क्षेत्रों में रात में किसी ट्रांस्फर्मर के आस पास अंजान व्यक्तियों को संदिग्ध अवस्था में देखे तो तत्काल इसकी सूचना स्थानीय पुलिस प्रशासन को दें साथ ही मेरे सरकारी मोबाइल नम्बर 7763818843 पर भी  सूचना दें ताकि ट्रांस्फर्मर आयल चोरी करने वाले गिरोह पर नकेल कसा जा सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post