Top News

सर्वोदय आश्रम कमिटी की बैठक में छाया रहा अतिक्रमण का मुद्दा

 


पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

पूर्णिया पूर्व प्रखंड क्षेत्र के रानीपतरा स्थित सर्वोदय आश्रम में आश्रम संस्था कमिटी के सदस्यों के द्वारा बुधवार को साधारण सभा का बैठक का आयोजन किया गया।बैठक का अध्यक्षता सर्वोदय आश्रम के अध्यक्ष प्रदीप सरकार कर रहे थे वहीं बैठक का संचालन संस्था के जेनरल मंत्री सिंघेश्वर मेहता ने किया।मौके पर मार्गदर्शक बैधनाथ मेहता,जिला परिषद उपाध्यक्ष नीरज कुमार उर्फ छोटू सिंह,प्रो0 सतीश साह,दिलीप मेहता,मुंशी यादव,योगेंद्र यादव,मुक्ति यादव,प्रो कमलेश्वरी मेहता,बिमल सिंह ,जवाहर यादव मुख्य रूप से मौजूद थे।वहीं बैठक में मुख्य रूप से सर्वोदय आश्रम के जमीन पर अवैध अतिक्रमण का मुद्दा छाया रहा।


जानकारी देते हुए सर्वोदय आश्रम के अध्यक्ष प्रदीप सरकार ने बताया सर्वोदय आश्रम रानीपतरा का ऐतिहासिक धरोहर है इसे पुर्नजीवित करने के लिये पूर्व में हुए विवाद को भूलते हुए दोनों कमिटी के लोग इसके विकास के लिये एकजुट होकर  हमलोग संस्था के उदय का प्रयास में जुट गये हैं।लेकिन कुछ लोग अपना निजी स्वार्थ के लिये इस सर्वोदय संस्था के छवि को धुलमिल करने का प्रयास कर रहा है।जो कि इस रानीपतरा और आस पास के क्षेत्र के लोगों के लिये चिंता का विषय है।वहीं उन्होंने बताया इस संस्था को बदनाम करने का भी साजिस किया जा रहा है जो रानीपतरा के लोग कभी बर्दास्त नही करेंगे।वहीं उन्होंने बताया पूर्व में दिनांक 19/12/2021 को सर्वोदय आश्रम रानीपतरा में साधारण सभा का बैठक आयोजित किया गया था जिसमे गांधी सर्किट भवन निर्माण के दौरान अवैध अतिक्रमण को खाली करवाकर भवन निर्माण करवाने का निर्णय लिया गया था

।जिस निर्णय में डॉ राम मनोज भी शामिल थे, साथ हीं वह स्वयं संस्था के सदस्यों के साथ जाकर अवैध अतिक्रमण को खाली करवाने के लिये कहा था लेकिन दूसरे दिन वे संस्था के विरुद्ध एक चिट्ठी निकाल कर अवैध अतिक्रमणकारियों का मनोबल बढ़ाने का कार्य किया।जिसके बाद हाल में उन्होंने संस्था के छवि को धुलमिल करने के लिये सर्वोदय आश्रम में आश्रम विरोधी गतिविधि रखने वाले लोगों के साथ बैठक करने का प्रयास किया जिस पर रोक लगवा दी गयी।


वहीं साधारण सभा मे जानकारी देते हुए संस्था के मार्गदर्शक बैधनाथ मेहता ने बताया 1955 ई0 में इस संस्था का रजेस्टेशन हुआ था जिसका रजिस्ट्रेशन क्रमांक संख्या 20 है।इससे जानकारी हो सकती है उस समय बहुत कम हीं संस्था चल रही थी।वर्ष 1975 में जब इमरजेंसी लागू हुआ तो कुदाल आयोग के गठन पर संस्था सरकार के अधीन हो गया।संस्था का खादी ग्रामोउद्योग आयोग के अधीन हो गया।वहीं सर्वोदय आश्रम का अन्य विभाग आश्रम के अधीन रहा।वर्ष 1978 में इस संस्था का अध्यक्ष कमलदेव नरायण बाबू को बनाया गया जिसमें बहुत सारी योजना को लायी गयी।



वहीं उन्होंने कहा जिस संस्था का निर्माण लिये  जमीन दाता रामचन्द्र बाबू,हरिहर मेहता ,बैधनाथ बाबू सहित इस धरोहर के निर्माण में सहयोग करने वाले गुलाबी बाबू,बाबूलाल साह सहित अन्य लोगों ने अपन अहम योगदान दिया।लेकिन उनके परिवार के एक भी सदस्य ने अभी आश्रम में घर नही बनाया।लेकिन डॉ रामनोज जो कहते हैं हम पिछले 40 वर्षों से यहाँ रह रहे हैं वो बतावें की किस आधार पर संस्था के सम्पति पर अवैध कब्जा कर रखा है।वे सिर्फ लोगों को ध्यान भटकाने के लिये ऐसा कार्य कर रहे हैं।वहीं उन्होंने सभी लोगों से संस्था को बचाने का गुहार लगाया।साथ हीं उन्होंने कहा कुछ लोग इस संस्था के छवि को धुलमिल करने के लिये बार बार संस्था में एक जाति का बर्चस्व रहने की बात बता कर लोगों को दिग्भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन समाज के लोग सभी हकीकत से रूबरू हैं।ऐसे लोग समाज के लिये जहरीला सांप है जो समाज मे जातिवाद का उन्माव पैदा कर रहा है।


वहीं जनरल मंत्री सिंघेश्वर मेहता ने बताया साधारण सभा के आयोजित बैठक में अतिक्रमण,जमीन सबंधित मामले का हिसाब,सर्वोदय आश्रम संस्था का पुनः रजिस्ट्रेशन सहित विभिन्न मुद्दे पर चर्चा किया गया।वहीं उन्होंने बताया पूर्व में दो कमिटी के बीच चल रहे लंबे समय तक विवाद रहने के कारण संस्था का रजिस्ट्रेशन कार्य मे बाधा उतपन्न हुआ।जिसे समाप्त कर पुनः रजिस्ट्रेशन के लिये प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है।प्रो कमलेश्वरी प्रसाद मेहता ने सर्व प्रथम संस्था का रजिस्ट्रेशन व अवैध अतिक्रमण पर अविलंब पहल करने की बात कही।वहीं बिमल सिंह ने कहा इस धरोहर ओ अतिक्रमण मुक्त करने के लिये खून भी देना होगा तो देंगे।




वहीं मौके पर सर्वोदय नेता विभूति यादव,बिनोद मेहता,अनिल ठाकुर,मो समसुद्दीन,अचिंत मेहता,मो मुख्तार, मुंशी यादव,जद्दू ऋषि,नागेंद्र साह,रामचन्द्र सिंह,राजेन्द्र मेहता,बैधनाथ सिंह,जगदीश यादव,बीरेंद्र सिंह,बमबम साह,धीरेन्द्र साह,डॉ राजेन्द्र मेहता,शिव शर्मा, मनिंद्र चन्द्र दास,मनोज मोनू,मोदी पोद्दार,रशिक चन्द्र दास,कृष्णा साह,उमेश मेहता,शिवकुमार सिंह,प्रो चंदन विश्वास,विनोदनन्द ठाकुर सहित सैकड़ों गणमान्य लोग मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post