Top News

चौसा में हाइवा ट्रैक्टर में टक्कर 2 की मौत आधा दर्जन घायल

 



नौशाद आलम/ मधेपुरा


चौसा थानाक्षेत्र के सहोरा टोला मैं मंगलवार की देर रात्रि मधेपुरा जिले के चौसा भटगामा मार्ग एस एच्- 58 पर हाइवा व ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर हो गयी। जिसमे दो लोगों की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी जबकि आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गया। सभी घायलों को चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया। मौत की खबर सुनते ही मृतक परिजनों के घर मातमी सन्नाटा पसर गया है और परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल हो गया है।



घटना के संदर्भ में बताया जा रहा है कि राजकीय उच्च पथ 58 चौसा -भटगामा मार्ग पर मंगलवार की देर रात्रि लगभग एक बजे में सहोरा टोला मोड़ पर बजरंगबली मंदिर के समीप भटगामा की ओर से गेंहूँ थ्रेसिंग कर ट्रेक्टर व थ्रेसर लेकर वापस घर जा रहे मजदूर को विपरीत दिशा से आ रहे हाइवा ट्रक ने जोरदार धक्का मार दिया। गाड़ी टकराने की आवाज को सुनकर आसपास के लोग जबतक घटना स्थल पर पहुंचते तबतक हाइवा ट्रक चालक व खलासी गाड़ी को छोड़कर भागने में सफल रहा। घटना के बाद लोगों ने घटना की जानकारी चौसा थाना को दिया।घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष किशोर कुमार,एसआई विनय शंकर प्रसाद,एएसआई प्रदीप कुमार,मदन राम ने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौसा में भर्ती कराया जहां चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए सभी घायलों को इलाज के लिए रेफर कर दिया


। इस घटना में पुरैनी थाना क्षेत्र के दुर्गापुर वॉर्ड नंबर -05 निवासी नत्थन पासवान(60वर्ष) एवं नित्यानंद पासवान (45 वर्ष) की मौत मौके पर ही हो गयी। जबकि सचितानंद यादव के (24 वर्षीय) पुत्र दीपक कुमार तथा उसी गांव के वॉर्ड नम्बर-03 निवासी सुभाष शर्मा(35वर्ष),गजेंद्र मण्डल (35 वर्ष),शैलेन्द्र मण्डल(50 वर्ष),शम्भू सहनी(50 वर्ष) एवं संतोष कुमार (25 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गए। थानाध्यक्ष किशोर कुमार ने बताया कि हाइवा को जप्त कर शव को अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post