पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़
मंगलवार को समाहरणालय सभागार में संयुक्त सचिव, आर्थिक कार्य विभाग, बलदेव पुरूषार्थ के अध्यक्षता में आकांक्षी जिला पूर्णिया के नीति आयोग के संकेतक की समीक्षा बैठक की गई। इस बैठक में जिला पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त, सिविल सर्जन, जिला योजना पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, डीपीओ आईसीडीएस, जिला कृषि पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
संयुक्त सचिव ने कहा कि जिन प्रखंडों में अच्छे कार्य हुए है, वहाँ और बेहतर कार्य कैसे कर सकते है, जिन क्षेत्रों में खराब स्थिति है, वहाँ पर किस तरह कार्य योजना बनाकर उन्नती कर सकते है।
ऑल इंडिया रैंकिंग में पूर्णिया जिला 27वें स्थान पर है। हेल्थ में 86वें स्थान पर, शिक्षा में 14वें स्थान पर, कृषि में 67वे स्थान पर, फाईनेन्सीयल में 65वें स्थान पर, बेसिक इन्सफ्रन्सटेक्चर में 20वे स्थान पर है।
पिछले वर्ष 107वें स्थान पर थे, इस वर्ष 27वें स्थान पर आये है। डीपीओ आइसीडीएस एवं सिविल सर्जन को कार्य में सुधार लाने का निर्देश दिये। लक्ष्य का योजना बनाने एवं बेहतर कार्य करने का प्रयास करें, अगले माह में फिर बैठक करेगें। तब तक सभी अधिकारियों को पर्याप्त सुधार करने का निर्देश दिये। सभी अधिकारी अपने-अपने कार्य का योजना बनाकर अपेक्षित प्रगति प्राप्त करें।




Post a Comment