Top News

देश की मौजुदा हालात को काबू में लाने के लिए काँग्रेस की ज़िम्मेदारी और बढ़ गई है: इन्तेखाब आलम

 


पूर्णिया/प्रवीण भदौरिया

देश की मौजुदा राजनीति स्थित पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य इन्तेखाब आलम ने कहा कि आज कांग्रेस की ज़िम्मेदारी और बढ़ गई है।


 इन्होंने कहा कि सरकार के भीतर और बाहर बैठे लोग कांग्रेस के प्रति ग़लत नैरटिव (वर्णनात्मक ) लगातार जारी है जिससे समाज में कांग्रेस के प्रति घृणा और नफरत फ़ैलाने में कामयाब हुए हैं।इन्होंने कहा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी कांग्रेस मुक्त भारत के नारे को आज भी गले में डाल कर घुम रहें हैं और जहां मौका मिलता है वहां कांग्रेस की बुराई करते रहते हैं चुंकि उन्हें मालूम है कि भाजपा को रिप्लेस कांग्रेस ही कर सकती है।


श्री आलम ने कहा कि कांग्रेस इतनी बड़ी और पुरानी राजनीतिक पार्टी है जो भारत को भारत एवं विश्व स्तर पर एक सकारात्मक इमेज़ बनाने में अहम भूमिकाएं निभाई हैं। इन्होंने ज़ोर देकर कहा कि सरकार का नैरटिव पर हमला करने के लिए प्रत्येक राज्य/जिला/प्रखंड और वार्ड  स्तर पर टास्क फोर्स गठन करने के लिए जल्द एक मनसूबा का पत्र कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी को लिखेंगे,जो सरकार पर लगातार नजर रखे और 24 घंटे अपनी कार्यकर्ताओं की फौज लेकर किसी भी चुनौती का सामना करने से तैयार रहना होगा। तभी देश का संविधान सुरक्षित रहेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post