पूर्णिया/प्रवीण भदौरिया
पति पत्नी के बीच हुए विवाद के बाद पत्नी द्वारा पति को छोड़कर चले जाने के गम से पति ने जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। जिसे गंभीर अवस्था में परिजनों ने जीएमसीएच में कराया भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।
इस बाबत में बताया जा रहा है कि बायसी थाना अंतर्गत बिषहरी निवासी योगेंद्र राय का पुत्र रजनीश कुमार की शादी 3 वर्ष पूर्व बायसी थाना अंतर्गत बकड़िया निवासी तीन कौड़ी रॉय की पुत्री अलका देवी से हुई थी। शादी के बाद से ही पति-पत्नी में अक्सर विवाद चलता था।
परिजनों ने आरोप लगाया कि ससुराल पक्ष के द्वारा उनके लड़के के साथ कई बार मारपीट भी की गई थी। वही एक माह पूर्व पत्नी पति को छोड़कर मायके चली गई। मायके जाने के बाद पति डिप्रेशन में रहता था और पत्नी के गम में आकर खेत मे डालने वाला जहर खा लिया।