ईद मनाने के लिए बांग्लादेश घुसपैठ करते बांगलादेशी गिरफ्तार



किशनगंज/सिटीहलचल न्यूज़

सीमा सुरक्षा बल के सीमा प्रहरी भारत-बांग्लादेश की सीमा पर अजय सिंह, महानिरीक्षक, सीमा सुरक्षा बल, उत्तर बंगाल फ्रंटियर के नेतृत्व में मुस्तैदी से तैनात हैं ताकि राष्ट्र विरोधी तत्वों के तस्करी और घुसपैठ के किसी भी प्रयास को विफल किया जा सके।


इसी क्रम में 25 अप्रैल को एक गुप्त सूचना पर कार्यवाई करते हुए सीमा चौकी जलधर की 164 वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल के सीमा प्रहरियों ने 01 बांग्लादेशी को उस समय पकड़ा जब वह अवैध रूप से भारत से बांग्लादेश में प्रवेश करने की कोशिश कर रहा था। गिरफ्तार बांग्लादेशी खिदिरपुर, कोलकाता मे एक श्रमिक के रूप मे काम करता था और ईद मानाने के लिए बांग्लादेशी अपने गाँव बापस लौट रहा था।

गिरफ्तार युवक की पहचान विप्लव आक्तार पुत्र स्बर्गीय अकताउज जमाल ग्राम-हरिपुर, थाना-बोयालिया, जिला-राजशाही (बांग्लादेश) के रूप मे किया गया। पकड़े गये बांग्लादेशी नागरीक को आगे की कानुनी कारवाई के लिए पुलिश चौकी बालुरधाट को सौंप दिया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post