पूर्णिया/प्रवीण भदौरिय
लाइन बाजार खजांची हाट स्थित बड़ी मस्जिद एवं अंजुमन इस्लामिया मदरसे में हजारों की संख्या में शुक्रवार को नमाजियों ने अलविदा जुम्मा का नमाज पढ़ा। इस दिन का इस्लाम में बहुत ही खास महत्व है।
अलविदा का मतलब होता है किसी चीज के रुखसत होने का यानी रमजान हमसे रुखसत हो रहा है।इसलिए इस मौके पर जुमे में अल्लाह से खास दुआ की जाती है कि आने वाला रमजान हम सब को नसीब हो
।रमजान के महीने में आखिरी जुमा को ही अलविदा जुमा कहा जाता है।अलविदा जुमे के बाद लोग ईद की तैयारियों में लग जाते है।