पूर्णिया/विष्णुकांत
धमदाहा प्रखंड क्षेत्र के बिशनपुर पंचायत के पंचायत सरकार भवन में शुक्रवार को आजादी के अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया. अनुमंडलीय अस्पताल उपाधीक्षक डॉ राज आर्यन,
प्रखंड प्रमुख केंदुला देवी, बीडीओ विजय कुमार चंद्रा, सीडीपीओ सावित्री दास, पंचायत की मुखिया उषा देवी, उपमुखिया दीपक सिंह पंकज, भाजपा नेता सुनील सिंह एवं जदयू जिला महासचिव अमर मंडल ने सामूहिक रूप से फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर स्वास्थ्य मेला का उद्घाटन किया. डॉ राज आर्यन ने बताया कि पंचायत सरकार भवन में सभी प्रकार की बीमारियों का ईलाज नि:शुल्क किया जा गया
. उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम धमदाहा अनुमंडलीय अस्पताल में होना था लेकिन कुछ खामियां के कारण बिशनपुर पंचायत सरकार भवन में कार्यक्रम की जा रही है. वहीं इस स्वास्थ्य मेला में हजारों की तादाद में लोग अपना उपचार कराने के लिए पहुच रहे हैं.
इस स्वास्थ्य शिविर में सभी प्रकार की काउंटर लगाई गई है. जिससे किसी भी मरीजो को दिक्कतों का सामना करना ना पड़े. जदयू के जिला महासचिव अमर मंडल एवं समर्थकों के द्वारा सक्रिय रूप से मदद करने के लिए सक्रिय रूप से कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे हुए हैं. साथ ही साथ आंगनबाड़ी केंद्र की सहायिका एवं सेविका भी मुस्तेद दिखे. इस मौके पर समाज सेवी सुमन झा, उदय कुमार मंडल, रवि पाठक, दिलीप ठाकुर, मुख्य रूप से मौजूद थे.