नौशाद आलम /मधेपुरा
मधेपुरा जिला के शंकरपुर थानाअंतर्गत बीती रात कार एवं मोटरसाइकिल की टक्कर मैं जीजा साला सहित 3 लोगों की जलकर मृत्यु हो गई घटना रात करीब 2:00 बजे के आसपास की है घटना शंकरपुर थाना के पतराहा एनएच 106 पर हुई है इस घटना से तीनों परिवार में कोहराम मच गया है मालूम हो कि मधेपुरा सदर थाना के मरवाहा निवासी सोनू कुमार 28 वर्ष पिता नरेंद्र प्रसाद यादव सिंघेश्वर थाना निवासी रवि कुमार 28 वर्ष एवं सहरसा जिला के मोकना निवासी सुमन कुमार 19 वर्ष पिता नरेश यादव बुधवार की रात शंकरपुर थाना अंतर्गत निशीहरपुर खोनहा
मैं धीरेंद्र यादव के यहां उनके बेटे की रिसेप्शन पार्टी थी इसी में शामिल होकर तीनों युवक रात को मोटरसाइकिल से अपने घर मरवाहा लौट रहे थे इसी दौरान सामने से आ रही कार ने बाइक को टक्कर मार दी टक्कर लगते ही तीनों बेहोश होकर एनएच 106 पर गिर गए एवं बाइक में आग लग गई तीनों युवक आग की चपेट में आ गए दो युवक की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई वहीं युवक जलते रहे और सांस भी चल रहा था
मसीहा बनकर सामने आए पूर्व सांसद
ग्रामीणों का कहना है कि पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव का कारवा गुजर रहा था तभी उनकी नजर जलती हुई मोटरसाइकिल पर गई कारवा घटनास्थल पर पहुंचे तो दृश्य देखकर दंग रह गए तीनों युवक जल रहे थे इसके साथ चल रहे कार्यकर्ताओं ने बालू मिट्टी लेकर आग को बुझाने का प्रयास किया इसी बीच उन लोगों ने आसपास के लोगों को जगाया घर से मोटर पाइप निकाल कर आग को बुझाया बीच सड़क पर पड़े एक युवक की सांसे चल रही थी
उसे अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए मधेपुरा सदर अस्पताल भेज दिया है




Post a Comment