पूर्णियां से बालमुकुन्द यादव की रिपोर्ट
पूर्णिया: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मुख्तार खाना में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अवधेश तिवारी ने किया। मंच का संचालन अधिवक्ता गौतम वर्मा ने किया। कार्यक्रम प्रारंभ करते हुए अधिवक्ता विचार मंच के अध्यक्ष दिलीप कुमार दीपक बताया विगत वर्ष से ही इस प्रांगण में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता रहा है पिछले वर्ष भी 4 महिला अधिवक्ताओं को सम्मानित किया गया था। इस वर्ष भी उसी परंपरा का निर्वाह करते हुए तीन महिला अधिवक्ताओं को सम्मानित करने का निश्चय किया गया है
अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अवधेश तिवारी ने कहा दिलीप कुमार दीपक एवं गौतम वर्मा द्वारा जो इस दिशा में पहल की गई है वह स्वागत योग्य है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि भविष्य में इस कार्यक्रम को और भी व्यापक रूप से मनाया जाएगा। संघ के सचिव कन्हैया प्रसाद सिंह अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाने के इतिहास पर विस्तारब से प्रकाश डाला साथ देश के प्रत्येक क्षेत्रों में महिलाओं की अग्रणी भूमिका की चर्चा की। अधिवक्ता प्रमिला महतो ने कहां की यह काफी गौरव की बात है कि मुझे अपने घर में अर्थात संघ प्रांगण में यह सम्मान मिला है यह मेरा सम्मान नहीं बल्कि तमाम महिला अधिवक्ताओं का सम्मान है
इस अवसर पर सुष्मिता कुमारी किरण सिंह निधि कुमारी को अध्यक्ष अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। अधिवक्ता नीलोफर रजनी कुमारी झूमां दास आओ हम जीना सीखें पुस्तक भेंट की गई।मौके पर संघ के संयुक्त सचिव सुमन जी प्रकाश, बबीता चौधरी जानकी देवी, आशुतोष झा, संजीव कुमार सिन्हा, राजकुमार झा आदि उपस्थित थे।
Post a Comment