पूर्णियां से बालमुकुन्द यादव की रिपोर्ट
पूर्णिया: छात्र नेता राजद सह पूर्णिया विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष मोहम्मद बिस्मिल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि यूजी सत्र 2021-24 में नामांकन की प्रक्रिया दो माह पूर्व से चल रही हैं परंतु अभी तक सुचारू ढंग से नामांकन का कार्य विश्वविद्यालय द्वारा नहीं हो सका हैं
उन्होंने कहा कि पूर्णिया विश्वविद्यालय के आर्ट्स संकाय में कुछ तो कॉमर्स और साइंस संकाय में अभी भी काफी सीटें खाली हैं।विश्वविद्यालय को सत्र 2021-24 के सभी खाली सीटों को सार्वजनिक कर आनस्पाट नामांकन के लिए मौका देना चाहिए। इस बाबत पूर्व पूर्णिया विश्वविद्यालय कुलपति डाक्टर राजनाथ यादव को छात्र राजद द्वारा ज्ञापन भी सौंपा गया था।
Post a Comment